दिवाली होते ही इस शेयर पर टूट पड़े निवेशक, 7 साल के नए हाई पर भाव, निवेशक मालामाल
कोल इंडिया के शेयर बीएसई पर आज सोमवार को 4 फीसदी बढ़कर सात साल के हाई पर पहुंच गए। सोमवार के कमजोर इंट्रा-डे कारोबार में स्टॉक 347.50 रुपये के हाई पर पहुंच गए।
Coal India Share: कोल इंडिया के शेयर बीएसई पर आज सोमवार को 4 फीसदी बढ़कर सात साल के हाई पर पहुंच गए। सोमवार के कमजोर इंट्रा-डे कारोबार में स्टॉक 347.50 रुपये के हाई पर पहुंच गए, जो कि इसका सितंबर 2016 के बाद का उच्चतम स्तर है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी सितंबर तिमाही (Q2FY24) की शानदार रिपोर्ट के बाद देखने को मिल रही है। इसकी तुलना में एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स सुबह 09:33 बजे 0.45 प्रतिशत गिरकर 64,968 पर था।
सितंबर से अब तक 47% की तेज
कंपनी ने FY24 के लिए 15.25 रुपये प्रति शेयर का पहला फाइनल डिविडेंड भी घोषित किया है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट 21 नवंबर, 2023 तय की है। बता दें कि इस साल सितंबर से कोल इंडिया का बाजार मूल्य 47 फीसदी बढ़ गया है। दुनिया की सबसे बड़ी कोयला माइनिंग कंपनी, कोल इंडिया (सीआईएल) ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही के दौरान रेवेन्यू में 9.85% की वृद्धि और साल-दर-साल शुद्ध लाभ में 12.51% की वृद्धि दर्ज की।
यह भी पढ़ें- Muhurat Trading: दिवाली मुहूर्त पर गुलजार हुआ शेयर बाजार, निवेशकों को ₹2.3 लाख करोड़ का मुनाफा
ब्रोकरेज ने क्या कहा
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी अपनी 'बाय' रेटिंग बरकरार रखते हुए कोल इंडिया के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹380 प्रति शेयर कर दिया। मोतीलाल ओसवाल ने कहा, माइनिंग सेक्टर में कोल इंडिया हमारी शीर्ष पसंद बनी हुई है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।