Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Coal India Q1 Results posted 10 percent profit down expenses increase share crash 1 pc today - Business News India

10% घट गया इस सरकारी कंपनी का प्रॉफिट, 11.67% बढ़ा खर्च, शेयर धड़ाम

कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 10 प्रतिशत घटकर 7,941.40 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से खर्च बढ़ने से कंपनी का मुनाफा कम रहा है।

Varsha Pathak एजेंसी, नई दिल्लीTue, 8 Aug 2023 06:20 PM
share Share

Coal India Q1 Results: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 10 प्रतिशत घटकर 7,941.40 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से खर्च बढ़ने से कंपनी का मुनाफा कम रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में सरकारी कंपनी ने 8,834.22 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था। कोल इंडिया के शेयर आज 1% गिरकर 230.40 रुपये पर बंद हुए हैं। 

कंपनी ने क्या कहा
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 4% बढ़कर 37,521.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 36,086.65 करोड़ रुपये थी। 

कंपनी का खर्च 11.67% बढ़ा 
इस दौरान कंपनी का खर्च 11.67 प्रतिशत बढ़कर 26,785.68 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 23,985.31 करोड़ रुपये था। कोयला मंत्रालय के तहत आने वाली कोल इंडिया देश में कोयले की प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग एवं सप्लायर है। 
 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें