Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Coal India embarks on overseas acquisition of critical mineral assets share surges 4 pc today - Business News India

कंपनी ने की विदेश में डील, इधर खबर आते ही रॉकेट बन गया शेयर, 5% तक चढ़ गया भाव

कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) अपने परिचालन में विविधता लाने और मूल्य श्रृंखला को अधिक एकीकृत करने के लिए विदेश में लिथियम, कोबाल्ट और निकल जैसी खनिज संपत्तियों के अधिग्रहण की योजना बना रही है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 Aug 2023 02:13 PM
share Share

Coal India Share: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) अपने परिचालन में विविधता लाने और मूल्य श्रृंखला को अधिक एकीकृत करने के लिए विदेश में लिथियम, कोबाल्ट और निकल जैसी खनिज संपत्तियों के अधिग्रहण की योजना बना रही है। कंपनी ने हाल में अलौह और महत्वपूर्ण खनिजों को अपने दायरे में शामिल करने के लिए अपने मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन (एमओए) में संशोधन किया है। इससे नए क्षेत्रों में विस्तार करने की कंपनी की प्रतिबद्धता का पता चलता है। एमओए किसी कंपनी के संविधान का आधार है।

इससे पहले सीआईएल ने विदेश में कोयला संपत्तियों के अधिग्रहण का प्रयास किया था, जो सफल नहीं हो सका। इस समय सीआईएल विदेश में विलय और अधिग्रहण के लिए उपयुक्त अवसरों की तलाश कर रही है। कंपनी के प्रबंधन ने अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों यह जानकारी दी। यह रणनीतिक कदम आत्मनिर्भर भारत मिशन के अनुरूप है, जिसके जरिए इन महत्वपूर्ण खनिजों की लगातार आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

यह भी पढ़ें- रॉकेट बन रहा टाटा का यह सुस्त शेयर, लगातार चढ़ रहा भाव, एक्सपर्ट भी बुलिश, बोले- खरीदो
     
कंपनी के शेयर

कंपनी के शेयर 5% तक चढ़कर 239.80 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। एक साल में यह शेयर 12.71% और एक महीने में 4% चढ़ गए हैं। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 263.30 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 205.50 रुपये है। इसका मार्केट कैप 1,47,689.78 करोड़ रुपये है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें