Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़CNG PNG Price Hike from today 3 oct mid night cng rate surges 6 rupees png 4 rupee - Business News India

आम आदमी को झटका: CNG-PNG के बढ़ गए दाम, नई कीमतें आज रात से लागू, ₹6 महंगी हुई सीएनजी

CNG-PNG Price Hike: त्योहारी सीजन में महंगाई के मोर्चे पर एक आम आदमी को तगड़ा झटका लगा है। अब सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ा दिए गए हैं।

Varsha Pathak एजेंसी, नई दिल्लीMon, 3 Oct 2022 09:47 PM
share Share

CNG-PNG Price Hike: त्योहारी सीजन में महंगाई के मोर्चे पर एक आम आदमी को तगड़ा झटका लगा है। अब सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ा दिए गए हैं। शहर गैस वितरण कंपनी महानगर गैस लि. (MGL) ने सीएनजी के दाम 6 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दिए हैं। इसके अलावा पाइप के जरिये सप्लाई की जाने वाली रसोई गैस (PNG) की कीमतों में चार रुपये प्रति यूनिट (एससीएम) का इजाफा किया गया है। नई कीमतें सोमवार आधी रात से लागू होंगी। 

मुंबई में 86 रुपये प्रति किलोग्राम हुआ भाव
इसके साथ ही मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में वाहनों में ईंधन के रूप में इस्तेमाल होने वाली कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (CNG) का रिटेल प्राइस बढ़कर 86 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। वहीं, घरेलू पीएनजी का दाम 52.50 रुपये प्रति एससीएम होगा। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने कहा है कि सरकार ने एक अक्टूबर से गैस कीमतों में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है जिसकी वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है। 

40 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं नेचुरल गैस के दाम
पेट्रोलियम मंत्रालय के तहत पेट्रोलियम मूल्य एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ ने 30 सितंबर को एक अक्टूबर से अगले छह माह के लिए घरेलू स्तर पर उत्पादित गैस की कीमतों में 40 प्रतिशत की भारी वृद्धि की घोषणा की थी। इससे पहले एक अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय कीमतों का हवाला देते हुए गैस के दाम 110 प्रतिशत बढ़ाए गए थे। 
सरकार साल में दो बार एक अप्रैल और 30 सितंबर को गैस कीमतों में संशोधन करती है। एमजीएल ने कहा है कि इस बढ़ोतरी के बाद सीएनजी और पेट्रोल के बीच मूल्य बचत घटकर 45 प्रतिशत रह गई है। वहीं पीएनजी और एलपीजी के बीच यह अंतर सिर्फ 11 प्रतिशत का रह गया है। 
     

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें