Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़City to city Corona havoc Asian markets crashed

शहर-दर-शहर बढ़ रहा कोरोना का कहर, एशियाई बाजारों में भी भूचाल

जैसे-जैसे भारत और दुनिया के अन्य शहरों में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है, शेयर बाजार भी धाराशाई होते जा रहे हैं। भारतीय शेयर बाजार जहां सोमवार को इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट देख लिया तो वहीं...

Drigraj Madheshia एजेंसी, हांगकांगMon, 23 March 2020 12:47 PM
share Share
Follow Us on

जैसे-जैसे भारत और दुनिया के अन्य शहरों में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है, शेयर बाजार भी धाराशाई होते जा रहे हैं। भारतीय शेयर बाजार जहां सोमवार को इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट देख लिया तो वहीं एशियाई बाजारों सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान भूचाल देखने को मिला। दुनिया भर में आर्थिक राहत पैकेज की कवायद भी बाजार की धारणा को सुधार नहीं सकी। अमेरिका में खरबों डॉलर के आपातकालीन राहत पैकेज को सासंदों की मंजूरी नहीं मिलने से बाजार में नकारात्मक घारणा को बल मिला। 

कोरोना वायरस से दुनिया भर में मौत का आंकड़ा 14,300 से अधिक हो गया है और करीब एक अरब लोग अपने घरों में कैद हैं। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी व्यवसाय बंद हैं और भारी मंदी की आशंका गहरा रही है। न्यूजीलैंड में चार सप्ताह के लिए बंदी की घोषणा से वेलिंगटन ने 9.3 प्रतिशत का नुकसान उठाया। हांगकांग में हैंग सेंग सूचकाकं 3.7 फीसदी, सिडनी छह फीसदी, शंघाई 2.5 फीसदी और ताइवान 2.8 फीसदी गिरा।

सिंगापुर में 7.5 फीसदी, जकार्ता में चार फीसदी और सियोल में 3.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, डॉलर के मुकाबले येन के सस्ता होने से टोक्यो में 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। अर्थशास्त्री और विश्लेषक अब इस बात को लेकर चिंतित हैं कि वैश्विक अर्थव्यवस्था पर महामारी का गहरा प्रभाव हो सकता है और सामाजिक संतुलन के उपायों और बंदी के कारण कई उद्योगों को गंभीर नुकसान हो रहा है।   ब्लूमबर्ग न्यूज के मुताबिक गोल्डमैन सॉक्स, मॉर्गन स्टेनली और जेपी मॉर्गन चेस ने अमेरिकी की जीडीपी में गिरावट का अनुमान जताया है। 
 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें