Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Cheap gold is now far away know today the latest price of July 28

सस्ता सोना अब दूर की कौड़ी, जानें 28 जुलाई का ताजा भाव

Gold Price Today 28th July 2020: सोने की कीमतों में जारी उछाल के बीच आज 24 कैरेट गोल्ड के रेट ने एक और इतिहास रच दिया। सोना का भाव अब 53000 के करीब पहुंच गया है। वहीं चांदी भी आज सुबह 65000...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 28 July 2020 07:38 PM
share Share
Follow Us on

Gold Price Today 28th July 2020: सोने की कीमतों में जारी उछाल के बीच आज 24 कैरेट गोल्ड के रेट ने एक और इतिहास रच दिया। सोना का भाव अब 53000 के करीब पहुंच गया है। वहीं चांदी भी आज सुबह 65000 रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई थी बाद मेंं यह औंधेमुंह गिरी। आज देशभर के सर्राफा बजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव सोमवार को मुकाबले 156 रुपये प्रति 10 ग्राम ऊंचा खुला और 96 रुपये तेज होकर 52465 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, चांदी की कई दिनों से जारी उड़ान आज थम गई। आज चांदी हाजिर 1775 रुपये प्रति किलोग्राम के नुकसान के साथ 62730 रुपये पर बंद हुई।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 28 जुलाई 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

28 जुलाई का फाइनल रेट

धातु 28 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 27 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 52465 52369 96 Gold 995 (23 कैरेट) 52255 52159 96 Gold 916 (22 कैरेट) 48058 47970 88 Gold 750 (18 कैरेट) 39349 39277 72 Gold 585 ( 14 कैरेट) 30692 30636 56 Silver 999 62730 Rs/Kg 64505 Rs/Kg -1775 Rs/Kg

दिल्ली सर्राफा बाजार का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के रुख के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने में तकनीकी सुधार दर्ज हुआ और इसकी कीमत 187 रुपये की हानि के साथ 52,846 रूपये प्रति 10 ग्राम रह गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोमवार को सोने का बंद भाव 53,033 रुपये प्रति 10 ग्राम था।  चांदी भी 1,933 रुपये की हानि के साथ 64,297 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। सोमवार को भाव 66,230 रुपये प्रति किलो था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने में तकनीकी सुधार आया और इसकी कीमत 187 रुपये की गिरावट आई।

सुबह का रेट

धातु 28 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 27 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 52525 52369 156 Gold 995 (23 कैरेट) 52315 52159 156 Gold 916 (22 कैरेट) 48113 47970 143 Gold 750 (18 कैरेट) 39394 39277 117 Gold 585 ( 14 कैरेट) 30727 30636 91 Silver 999 65302 Rs/Kg 64505 Rs/Kg 797 Rs/Kg

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। यानी आपके शहर के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के हाजिर भाव में थोड़ा-बहुत अंतर हो सकता है। टेबल में दिए गए रेट पर जीएसटी नहीं लगा है।

सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में मंगलवार को सोना 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,739 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 362 रुपये यानी 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,739 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 3,699 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सोना के अक्टूबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 322 रुपये यानी 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,930 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 14,799 लॉट के लिये कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,944.90 डॉलर प्रति औंस रह गया।

चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 2,289 रुपये की गिरावट के साथ 63,239 रुपये प्रति किग्रा रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 2,289 रुपये अथवा 3.49 प्रतिशत की हानि के साथ 63,239 रुपये प्रति किग्रा रह गयी जिसमें 12,188 लॉट के लिए कारोबार हुआ।  वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में, चांदी की कीमत 3.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23.68 डॉलर प्रति औंस रह गई।

महंगा है पर अभी फायदा का सौदा है सोना

दो साल में सोने ने 55% रिटर्न दिया, पिछले छह महीने में ही 26% तक बढ़ इसकी कीमत बढ़ चुकी है। वहीं इंडिया बुलियन एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की डायरेक्टर तान्या रस्तोगी कहती हैं, लोगों को 50000 रुपये पर सोना महंगा लग सकता है, लेकिन सोना खरीदने का अब भी अच्छा समय है। दिवाली तक कीमत 82000 रुपए से पार जा सकती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें