Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Centre plans to ask ONGC to consider rights issue to fund HPCL - Business News India

अचानक 7% चढ़ गया सरकारी तेल कंपनी का शेयर, ONGC से जुड़ी खबर का असर

साल 2018 में केंद्र की सरकार ने एचपीसीएल में अपनी 51.1% की पूरी हिस्सेदारी ओएनजीसी को बेच दी, जिससे कंपनी सब्सिडयरी बन गई। ओएनजीसी में सरकार की हिस्सेदारी 58.93% है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 Nov 2023 05:56 PM
share Share

सरकारी तेल की कंपनी ONGC का राइट्स इश्यू आ सकता है। इसके जरिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के ग्रीन प्रोजेक्ट्स की फंडिंग के लिए रकम जुटाने का प्लान है। इस खबर के बीच गुरुवार को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के शेयर में 7% से ज्यादा की तेजी रही। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यह शेयर 329.55 रुपये पर पहुंच गया। शेयर की क्लोजिंग 6.93% की तेजी के साथ 326.30 रुपये पर थी।

क्या है प्लान: न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा इस वर्ष बड़े राज्य के तेल रिफाइनरों को क्लीन एनर्जी की ओर बढ़ने में मदद करने के लिए 300 बिलियन रुपये ($ 3.6 बिलियन) की इक्विटी मुहैया कराने की योजना की घोषणा के बाद आई है। मामले की प्रत्यक्ष जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि सरकार हिंदुस्तान पेट्रोलियम के लिए विकल्पों पर विचार कर रही है। सूत्रों में से एक ने कहा कि तेल मंत्रालय ओएनजीसी द्वारा राइट्स इश्यू लॉन्च करने की योजना पर वित्त मंत्रालय की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है।

सरकार की कितनी हिस्सेदारी: बता दें कि साल 2018 में सरकार ने एचपीसीएल में अपनी 51.1% की पूरी हिस्सेदारी ओएनजीसी को बेच दी, जिससे कंपनी सब्सिडयरी बन गई। ओएनजीसी में सरकार की हिस्सेदारी 58.93% है। भारत के अन्य बड़े सरकारी रिफाइनर, इंडियन ऑयल कॉर्प और भारत पेट्रोलियम कॉर्प ने क्रमशः 220 बिलियन और 180 बिलियन रुपये के राइट्स इश्यू लॉन्च करने की योजना की घोषणा की है। सरकार की इन दोनों कंपनियों में क्रमश: 51.5% और 52.98% हिस्सेदारी है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें