central bank of india shares zoom after profit increased by 78 percent price is 50 rupees - Business News India 78% बढ़ा प्रॉफिट तो तूफान बन गया सरकारी बैंक का शेयर, ₹50 है भाव, निवेशक गदगद, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़central bank of india shares zoom after profit increased by 78 percent price is 50 rupees - Business News India

78% बढ़ा प्रॉफिट तो तूफान बन गया सरकारी बैंक का शेयर, ₹50 है भाव, निवेशक गदगद

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को यह बैंक स्टॉक 8.40 पर्सेंट उछलकर 50.86 रुपये पर बंद हुआ। बता दें कि यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले 6 महीने में 111.92 पर्सेंट चढ़ा है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 23 Sep 2023 02:00 PM
share Share
Follow Us on
78% बढ़ा प्रॉफिट तो तूफान बन गया सरकारी बैंक का शेयर, ₹50 है भाव, निवेशक गदगद

मल्टीबैगर स्टॉक: पब्लिक सेक्टर के बड़े लेंडर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) के शेयरों में दो दिनों से जारी गिरावट के बाद शुक्रवार को जोरदार तेजी आई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को स्टॉक 8.40 पर्सेंट उछलकर 50.86 रुपये पर बंद हुआ। बता दें कि यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले 6 महीने में 111.92 पर्सेंट चढ़ा है। इस तेजी के बाद कंपनी का मार्कट भी बढ़कर 44,151.26 करोड़ रुपये हो गया।

कुछ ऐसा रहा है शेयरों का हाल
बैंक का शेयर शुक्रवार को बीएसई इंडेक्स पर 47.88 रुपए पर ओपन हुआ। वहीं, इंट्राडे ट्रेड के दौरान शेयरों का हाई लेवल 51.70 रुपये रहा। जबकि इंट्राडे ट्रेड के दौरान शेयरों का लो लेवल 47.30 रुपये रहा। बता दें कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 55.99 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का निचला स्तर 18.65 रुपये है। 

78 पर्सेंट बढ़ा है कंपनी का नेट प्रॉफिट
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का नेट प्रॉफिट 78 पर्सेंट बढ़कर 418 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी द्वारा शेयर मार्केट को दी गई जानकारी के अनुसार, कर्ज में कमी और ब्याज में इजाफा होने के कारण यह मुनाफा बढ़ा है। बता दें कि 1 साल पहले की समान अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 235 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, अप्रैल–जून तिमाही में बैंक की कुल आय 8,184 करोड़ रुपये रही। जबकि 1 साल पहले की समान अवधि में यह आय 6,357 करोड़ रुपये थी।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।