सरकारी बैंक के शेयर खरीदने की लगी होड़, RBI के फैसले से निवेशकों को तगड़ा मुनाफा
कारोबार के दौरान सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर का भाव 23 रुपये से ज्यादा हो गया था। आपको बता दें कि पिछले साल 30 सितंबर को शेयर का भाव 25 रुपये के पार बंद हुआ, जो 52 वीक का हाई लेवल है।

बीते मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बताया कि सरकारी क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) प्रक्रिया की निगरानी सूची से बाहर कर दिया गया है। इस खबर के बाद बुधवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर खरीदने के लिए निवेशकों में होड़ मच गई। इस वजह से इंट्रा-डे के दौरान शेयर 15 फीसदी तक चढ़ गया और निवेशकों ने खूब पैसे बनाए।
कितना है शेयर भाव: रॉकेट की तरह तेजी और फिर मुनाफावसूली के बाद बुधवार को शेयर का भाव 21.70 रुपये पर ठहरा। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 6.63% की तेजी है। हालांकि, कारोबार के दौरान शेयर का भाव 23 रुपये से ज्यादा हो गया था। आपको बता दें कि पिछले साल 30 सितंबर को शेयर का भाव 25 रुपये के पार बंद हुआ, जो 52 वीक का हाई लेवल है।
5 साल बाद हटी पाबंदी: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को आरबीआई ने जून, 2017 में पीसीए के दायरे में रखने का फैसला किया था। शुद्ध गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) के ऊंचे स्तर और परिसंपत्तियों पर मिलने वाले कम रिटर्न की वजह से बैंक को पीसीए निगरानी सूची में रखा गया था। पीसीए दायरे में रखे जाने के बाद वह बैंक खुलकर कर्ज देने से कई तरह से रोक दिया जाता है और उसे कई तरह की बंदिशों के भीतर काम करना पड़ता है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।