Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE ugc net 2018: UGC Net Answer key issued check answey key on cbsenet nic in

CBSE ugc net 2018: यूजीसी नेट परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, देखें cbsenet.nic.in

UGC NET 2018: सीबीएसई की यूजीसी नेट (UGC National Eligibility Test - NET) परीक्षा की उत्तर कुंजी आज जारी हो गई हैं। उत्तर कुंजी cbsenet.nic.in पर चेक की जा सकती हैं। उत्तर कुंजी 24 जुलाई से 27...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्ली Wed, 25 July 2018 07:29 AM
share Share
Follow Us on

UGC NET 2018: सीबीएसई की यूजीसी नेट (UGC National Eligibility Test - NET) परीक्षा की उत्तर कुंजी आज जारी हो गई हैं। उत्तर कुंजी cbsenet.nic.in पर चेक की जा सकती हैं। उत्तर कुंजी 24 जुलाई से 27 जुलाई तक उपलब्ध रहेंगी। आपत्तियां 27 जुलाई तक दर्ज करा सकते हैं। 

आपको बता दें कि जूनियर रिसर्च फेलोशिप और विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर बनने की पात्रता के लिए यह परीक्षा 8 जुलाई को आयोजित की गई थी। हर साल जुलाई और दिसंबर में यह परीक्षा आयोजित की जाती है। इस बार इस बार परीक्षा में तीन की बजाय केवल दो ही पेपर लिए गए थे।  पहला पेपर जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट और दूसरे पेपर उम्मीदवार द्वारा चयनित विषय पर आधिरित था।

यह भी कहा जा रहा है कि सीबीएसई की यूजीसी परीक्षा के नतीजे भी जल्द जारी किए जाएंगे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) पिछले कई वर्षों से नेट की परीक्षा आयोजित कर रहा था लेकिन इस बार यह सीबीएसई की आखिरी परीक्षा हुई। अब मानव संसाधन विकास मंत्रालय(एमएचआरडी) ने नेट की परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का गठन कर दिया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें