Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़CBI raids Jet Airways Mumbai office founder Naresh Goyal residence in bank fraud case - Business News India

Jet एयरवेज के दफ्तर में CBI की छापेमारी, फाउंडर नरेश गोयल पर भी शिकंजा

सीबीआई ने नरेश गोयल के अलावा उनकी पत्नी अनीता, पूर्व एयरलाइन निदेशक गौरांग आनंद शेट्टी के आवास और दफ्तर में छापेमारी की है। आपको बता दें कि जेट एयरवेज एयरलाइन अप्रैल 2019 से बंद पड़ी है। 

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 5 May 2023 05:27 PM
share Share

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जेट एयरवेज के मुंबई दफ्तर और एयरलाइन के फाउंडर नरेश गोयल के आवास समेत 7 स्थान पर छापेमारी की है। यह मामला केनरा बैंक में कथित ₹538 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़ा है। सीबीआई ने नरेश गोयल के अलावा उनकी पत्नी अनीता, पूर्व एयरलाइन निदेशक गौरांग आनंद शेट्टी के आवास और दफ्तर में छापेमारी की है।

जानकारी के मुताबिक जांच एजेंसी ने केनरा बैंक की एक शिकायत पर 538 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी का एक नया मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि आरोप अन्य अनियमितताओं के बीच कथित रूप से फंड की हेराफेरी से संबंधित हैं।

उड़ान की तैयारी में एयरलाइन: आपको बता दें कि जेट एयरवेज एयरलाइन अप्रैल 2019 से बंद पड़ी है। बीते साल नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत जालान कालरॉक कंसोर्टियम द्वारा जेट एयरवेज के लिए बोली जीतने के बाद कंपनी पुनरुद्धार की प्रक्रिया में थी।

ऐसा माना जा रहा था कि 2022 में जेट एयरवेज की उड़ान सेवाएं दोबारा शुरू हो जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसके उड़ान की योजना लगातार टल रही है। जेट एयरवेज की उड़ान योजना को तब बड़ा झटका लगा जब बीते दिनों एयरलाइन के मनोनीत मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव कपूर ने बंद पड़ी एयरलाइन से इस्तीफा दे दिया। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें