Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़canara bank the favorite share of Jhunjhunwala may reach rs 750 expert said to buy

₹750 तक पहुंच सकता है झुनझुनवाला का यह फेवरेट शेयर, एक्सपर्ट ने कहा-खरीदो

Stock to buy: राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा राकेश झुनझुनवाला के पास 31 दिसंबर 2023 तक केनरा बैंक के 37,597,600 शेयर थे। एक्सपर्ट ने 700-750 रुपये के टार्गेट के लिए इसमें खरीदारी की सलाह दी है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 8 March 2024 08:16 AM
share Share
पर्सनल लोन

केनरा बैंक के शेयरों ने पिछले साल अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से 119% की रिकवरी की है। इस साल की शुरुआत से केनरा बैंक के शेयरों में 35 फीसद की बढ़ोतरी हुई है और एक साल में यह 95.60 फीसद तक बढ़ गया है। इस सरकारी बैंक का शेयर 24 मार्च, 2023 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 272.30 रुपये पर गिर गया। दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा राकेश झुनझुनवाला के पास 31 दिसंबर 2023 तक केनरा बैंक के 37,597,600 शेयर थे।

बीएसई पर यह स्टॉक 599.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले गुरुवार को 0.32% गिरकर 597.85 रुपये पर बंद हुआ। केनरा बैंक का मार्केट कैप 1.08 लाख करोड़ रुपए है। 6 मार्च को यह 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 606 रुपये पर पहुंच गया था। 

केनरा बैंक की वित्तीय सेहत: तीसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 29 पर्सेंट बढ़कर 3,656 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में नेट प्रॉफिट 2,832 करोड़ रुपये था। तीसरी तिमाही में कुल आय बढ़कर 32,334 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 26,218 करोड़ रुपये थी। इस तिमाही के दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय 9.5 पर्सेंट बढ़कर 9,417 करोड़ रुपये हो गई।

इस पीएसयू बैंकिंग के शेयर का पीईजी अनुपात भी 0.15 है। बता दें जिस स्टॉक का PEG 1 से कम होता है, उसे अंडरवैल्यूड माना जाता है और 1 से ऊपर PEG अनुपात वाले स्टॉक को ओवरवैल्यूड माना जाता है। केनरा बैंक का एक साल का बीटा 0.7 है, जो इस अवधि के दौरान बहुत कम अस्थिरता का संकेत देता है। केनरा बैंक स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 66.9 पर है, यानी स्टॉक न तो ओवरसोल्ड और न ही ओवरबॉट जोन में कारोबार कर रहा है। 

700-750 रुपये तक जा सकता है शेयर: प्रभुदास लीलाधर में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक शिजू कूथुपालक्कल ने कहा है कि मंथली चार्ट पर आरएसआई अब 80 से ऊपर है, जो ओवरबॉट जोन का संकेत देता है। इस स्तर पर कुछ प्रॉफिट बुकिंग से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस एक्सपर्ट ने 700-750 रुपये के टार्गेट के लिए इसमें खरीदारी की सलाह दी है। साथ में 550 रुपये का स्टॉप लॉस लगाने की बात कही है।

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने केनरा बैंक को 650 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। वहीं, एक अन्य मार्केट एक्सपर्ट ने कैनरा बैंक को 606 रुपये पर मजबूत सपोर्ट बताते हुए निकट अवधि में 542 रुपये तक आने की उम्मीद जताया है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें