बायजू नहीं कर पा रहा है अपने कर्मचारियों के पीएफ का पेमेंट
EPFO: बायजू ने दिसंबर 2022, जनवरी, फरवरी और मार्च 2023 का कंट्रीब्यूशन 19 जून को किया। इसके अलावा सभी कर्मचारियों को भुगतान नहीं मिला। कुछ मामलों में 2020 के पीएफ का भुगतान इस जून में ही किया गया।
संकटग्रस्त बायजू के कई पूर्व कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में उनके वेतन का PF का पैसा नहीं मिला है। हिंदू बिजनेसलाइन की एक रिपोर्ट में यह दावा सोमवार को किया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक ईपीएफओ (EPFO) के डेटा से यह भी पता चलता है कि एडटेक यूनिकॉर्न की मूल कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड ने 2023-24 (FY24) में अपने अधिकतर कर्मचारियों के लिए हर महीने जमा होने वाले पीएफ का पेमेंट नहीं किया है। कंपनी ने दिसंबर 2022, जनवरी, फरवरी और मार्च 2023 का कंट्रीब्यूशन 19 जून को किया। इसके अलावा सभी कर्मचारियों को भुगतान नहीं मिला।
एचबीएल रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कुछ मामलों में, 2020 के लिए देय पीएफ का भुगतान इस साल जून में ही किया गया था। गौरतलब है कि ईपीएफओ के नियम कहते हैं कि किसी भी कंपनी को एक महीने का पीएफ का पैसा अगले महीने की 15 तारीख तक जमा करना होगा। किसी भी देरी पर 5 से 100 प्रतिशत तक जुर्माना लग सकता है।
बता दें पिछले सप्ताह इसके कई बोर्ड सदस्यों के इस्तीफा देने के बाद बायजू मुश्किल में है, जिनमें पीक XV पार्टनर्स, प्रोसस और चैन जुकरबर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले लोग भी शामिल हैं। इसके ऑडिटर डेलॉइट ने भी इस्तीफा दे दिया है, जिससे उसका कार्यकाल कम हो गया है , जो 2025 में समाप्त होना था। कंसल्टेंसी ने कहा कि कंपनी की ऑडिट करने की क्षमता पर "महत्वपूर्ण प्रभाव" पड़ा, क्योंकि उसे बायजू से वित्तीय रिकॉर्ड प्राप्त नहीं हुए। बायजू ने बीडीओ को अपना नया ऑडिटर नियुक्त किया है।
वित्त वर्ष 2021-22 का सितंबर तक और 2022-23 का ऑडिट दिसंबर पूरा करने का वादा किया
शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी बायजू ने अपने निवेशकों से वादा किया है कि वह वित्त वर्ष 2021-22 का ऑडिट सितंबर तक और 2022-23 का ऑडिट दिसंबर तक पूरा कर लेगी। मामले से परिचित सूत्रों ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि बायजू का ऑडिट लंबे समय से लंबित है। बायजू के सीईओ बायजू रवींद्रन ने शनिवार को शेयरधारकों के साथ एक बातचीत में अपनी पिछली गलतियों को स्वीकार किया और उन्हें भरोसा दिया कि ऑडिट को जल्द पूरा किया जाएगा।
बातचीत के दौरान रवींद्रन ने बोर्ड सदस्यों के इस्तीफे की बात मानी, लेकिन कहा कि कंपनी ने अभी तक उन्हें स्वीकार नहीं किया है और इन इस्तीफों की जानकारी समय से पहले बाहर आ गई। बातचीत में शामिल एक व्यक्ति ने पीटीआई-भाषा को बताया, " बायजू रवींद्रन ने इस दौरान समूह सीएफओ अजय गोयल का परिचय कराया। गोयल ने वित्त वर्ष 2021-22 और 2022-23 का ऑडिट क्रमशः सितंबर और दिसंबर तक पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई है।" ऑडिट फर्म डेलॉइट ने वित्तीय विवरण प्रस्तुत करने में देरी का हवाला देते हुए बायजू के ऑडिटर के रूप में इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही कंपनी के बोर्ड के तीन सदस्यों ने भी एक साथ इस्तीफा दे दिया था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।