Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़by 8 percent interest is available on Savings accounts of jana small finance bank new interest rates are applicable from february 15

Saving accounts पर यहां मिल रहा 7.50% का ब्याज, 15 फरवरी से लागू हैं नई ब्याज दरें

पिछले 9 महीनों के दौरान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट में कुल 6 बार इजाफा किया है। बीते 8 फरवरी को किए गए 25 बेसिस प्वाइंट के इजाफे के बाद वर्तमान में रेपो रेट 6.50 पर्सेंट हो गया है।

लाइव मिंट नई दिल्लीSun, 19 Feb 2023 03:52 PM
share Share
Follow Us on

पिछले 9 महीनों के दौरान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट में कुल 6 बार इजाफा किया है। इसी क्रम में बीते 8 फरवरी को किए गए 25 बेसिस प्वाइंट के इजाफे के बाद वर्तमान में रेपो रेट 6.50 पर्सेंट हो गया है। रेपो रेट में इस इजाफे के बाद कई बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंकों के अलावा स्मॉल फाइनेंस बैंकों ने भी अपने लेंडिंग रेट्स को बढ़ा दिया है। इसी क्रम में आज जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana small finance Bank) ने अपने सेविंग अकाउंट रेट में इजाफा किया है।

यहां देखें अधिकतम कितना मिल रहा है ब्याज
ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद जना स्मॉल फाइनेंस बैंक सेविंग अकाउंट पर अपने ग्राहकों को 7.50 पर्सेंट तक ब्याज दे रहा है। सेविंग अकाउंट पर यह ब्याज जनवरी महीने में भारत की महंगाई दर 6.52 पर्सेंट से कहीं ज्यादा है। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 15 फरवरी से लागू है। आइए जानते हैं ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद जना स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को कितना ब्याज दे रहा है।

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के नए सेविंग अकाउंट रेट्स
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को 1 लाख रुपये तक की जमा पूंजी पर 3.50 पर्सेंट, जबकि 1 लाख रुपये से 10 लाख तक की जमा पूंजी पर 7 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। दूसरी ओर बैंक 10 लाख रुपये से 10 करोड़ रुपये की जमा पूंजी पर 7.25 पर्सेंट और 10 करोड़ रुपये से 50 करोड़ रुपये तक की जमा पूंजी पर से 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक 50 करोड़ रुपये से ऊपर के इंक्रीमेंटल बैलेंस पर 6.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें