Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Buy Sell or Hold Bank of Baroda Shares experts said it is wise to buy

Buy, Sell or Hold: बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर बने राकेट, एक्सपर्ट-बोले खरीदारी में है समझदारी

Buy, Sell or Hold Bank of Baroda Shares: शानदार तिमाही नतीजों के चलते बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर राकेट बन गए हैं। सोमवार को शेयर 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गए। 2023 के लिए 24% उछाल का अनुमान है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 Nov 2022 01:51 AM
share Share
पर्सनल लोन

Buy, Sell or Hold Bank of Baroda Shares: शानदार तिमाही नतीजों के चलते बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर राकेट बन गए हैं। सोमवार को बैंक के शेयर 52 हफ्ते के हाई 161.60 रुपये पर पहुंच गए। सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी के कोर प्री प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (पीपीओपी) में 39 फीसद का ग्रोथ आया है। मार्केट के जानकारों ने वित्तीय वर्ष 2023 के लिए कंपनी के शेयरों में 24 फीसद की वृद्ध का अनुमान जताया है।

बैंक ऑफ बड़ौदा शेयर प्राइस हिस्ट्री

अगर बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो एक महीने में 17 फीसद से अधिक की बढ़त हासिल की है। यह स्टॉक पिछले 3 महीने में 34 फीसद और एक साल में 54 फीसद से अधिक रिटर्न दे चुका है। जबकि, पिछले 3 साल में बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने निवेशकों को 64 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है।

बैंक ऑफ बड़ौदा शेयर Buy, Sell or Hold

कुल 32 में 27 एक्सपर्ट ने बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इनमें से 15 विश्लेषकों ने Strong Buy और 12 ने Buy की सिफारिश किया है। जिन लोगों के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर पहले से हैं, उनके लिए 4 एक्सपर्ट ने होल्ड और एक ने तुरंत बेचने की सलाह दी है।

एनपीए घटा तो स्टॉक चहका

एनएसई पर बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर 9.55 फीसद उछाल के साथ 158.35 रुपये पर बंद हुए। बता दें सितंबर तिमाही के नतीजों में बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने शुद्ध लाभ में 59 फीसद वृद्धि की घोषणा की है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 3,313 करोड़ रुपये रहा है। बैंक एनआईआई भी 34.5 फीसद बढ़कर 10,714 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) 5.31 फीसद है। पिछले वर्ष एनपीए 8.11 फीसद था।

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख