Buy, Sell or Hold: एसबीआई, कोल इंडिया समेत ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं मुनाफा
Stock To Buy: आज भारतीय शेयर बाजार भी कमजोरी के साथ खुल सकते हैं। ऐसे में इंट्राडे के लिए आज आप विशेषज्ञों के सुझाए स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं। SBI, BPCL समेत 5 स्टॉक्स मुनाफे का सौदा साबित होंगे।
Stock Market Tips for Today: अमेरिकी और भारतीय शेयर बाजारों के लिए यह मंगलवार मंगलमय नहीं रहा। सेंसेक्स 413 अंक से अधिक टूटकर बंद हुआ। निफ्टी भी 112.35 अंक की गिरावट के साथ 18,286.50 अंक पर बंद हुआ। दूसर ओर डाऊ जोंस भी 336 अंक टूटकर 33012, एसएंडपी 26 अंक गिरकर 4109 और नैस्डैक भी 22 अंकों की गिरावट के साथ 12343 के स्तर पर बंद हुआ। आज भारतीय शेयर बाजार भी कमजोरी के साथ खुल सकते हैं। ऐसे में इंट्राडे के लिए आज आप विशेषज्ञों के सुझाए स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं।
च्वाइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया ने आज कोल इंडिया को ₹245-248 के टारगेट के लिए ₹235 के स्टॉप लॉस के साथ खरीदने की सिफारिश की है। कोल इंडिया मंगलवार को 1.30% ऊपर 240.90 पर बंद हुआ था। इसका दिन का उच्चतम स्तर 241.65 और निचला स्तर 237.50 रुपये था।इसके अलावा आप चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड को ₹1,040-1,050 के लक्ष्य मूल्य पर ₹1,000 के स्टॉप लॉस के साथ खरीद सकते हैं।
आनंद राठी में गणेश डोंगरे, वरिष्ठ प्रबंधक तकनीकी अनुसंधान ने सिप्ला को ₹945 के टारगेट प्राइस के लिए ₹905 के स्टॉप लॉस के साथ ₹920 पर खरीदारी की सलाह दी है। बता दें सिप्ला मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ 922.00 पर बंद हुआ। यह 942.40 रुपये हाई पर पहुंचा था और इसका दिन का निम्नतम स्तर 917.90 रुपये था। इन्होंने भारतीय स्टेट बैंक को ₹598 के लक्ष्य मूल्य के लिए ₹575 के स्टॉप लॉस के साथ ₹586 पर खरीदारी की सलाह दी है।
IIFL सिक्योरिटीज में वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च अनुज गुप्ता ने भी ₹270 के लक्ष्य मूल्य के लिए ₹225 के स्टॉप लॉस के साथ कोल इंडिया पर दांव लगाने को कहा है। जबकि, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड को ₹398 के लक्ष्य मूल्य पर ₹347 के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की सिफारिश की है।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।