₹1110 टार्गेट प्राइस पर खरीदें एक्सिस बैंक, एसएंडपी ने भी बढ़ा दी रेटिंग
एक्सिस बैंक को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 1110 रुपये टार्गेट प्राइस के साथ बाय रेटिंग दिया है। इसके अलावा 42 एक्सपर्ट्स में से 24 तुरंत खरीदारी की सलाह दी है।
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने मंगलवार को एक्सिस बैंक के लिए अपनी क्रेडिट रेटिंग को स्थिर आउटलुक के साथ बढ़ा दिया। रेटिंग एजेंसी ने उम्मीद जताई कि निजी क्षेत्र का ऋणदाता अगले दो वर्षों में संपत्ति की गुणवत्ता को अच्छी स्थिति में बनाए रखेगा। इस खबर के बाद एक्सिस बैंक के शेयरों में हलचल बढ़ने लगी।
सुबह 874.45 रुपये पर खुलने के बाद एक्सिस बैंक के शेयर एक समय 877 रुपये तक पहुंच गए, लेकिन बाद में गिरकर 868.35 रुपये तक आ गए। दोपह एक बजकर 7 मिनट के करीब यह स्टॉक 871.10 रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान एनएसई पर एक्सिस बैंक के 3.84 लाख शेयर खरीदारी के लिए लगे थे तो 8.61 लाख शेयर बिकने के लिए दांव पर थे।
यह भी पढ़ें: बोनस और स्टॉक स्प्लिट की वजह से ईजी ट्रिप प्लानर्स के शेयर भर रहे उड़ान, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे
एक्सिस बैंक को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 1110 रुपये टार्गेट प्राइस के साथ बाय रेटिंग दिया है। इसके अलावा 42 एक्सपर्ट्स में से 24 तुरंत खरीदारी और 16 खरीदने की सलाह दे रहे हैं। जबकि, दो ने होल्ड रखने की बात कही है।
बता दें एसएंडपी ने कहा कि भारत की मजबूत आर्थिक वृद्धि से उधारकर्ताओं की साख को समर्थन मिलना चाहिए और एक्सिस बैंक का फंसा हुआ कर्ज या एनपीए मार्च 2023 के अंत तक कुल ऋण के मुकाबले घटकर 2.5-3 प्रतिशत तक आ सकता है, जो 31 मार्च 2022 को 3.7 प्रतिशत था।
एसएंडपी ने कहा कि एक्सिस बैंक उच्च मुद्रास्फीति और ब्याज दरों के प्रभाव को अवशोषित कर सकता है। एक्सिस बैंक की दीर्घकालिक और अल्पकालिक क्रेडिट रेटिंग को बीबी+/बी से बढ़ाकर बीबीबी-/ए-3 कर दिया गया है।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।