पत्नी का BJP से कनेक्शन, पति बड़े कारोबारी, अब कपल ने SpiceJet को दी संजीवनी
बुधवार को प्राइवेट सेक्टर की SpiceJet के शेयर अपने 52 वीक हाई से 7% तक टूट गए हैं। शेयर की कीमत 63.55 रुपये तक आ गई। आपको बता दें कि बीते मंगलवार यानी 19 दिसंबर को शेयर 69.20 रुपये पर था।

बीते कुछ दिनों से प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन SpiceJet अलग-अलग कारणों से चर्चा में है। SpiceJet ने दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही प्रतिद्वंदी एयरलाइन गो फर्स्ट के अधिग्रहण में दिलचस्पी दिखाई है तो अब कंपनी में एक कारोबारी कपल ने निवेश का ऐलान किया है। यह कपल महाराष्ट्र का रहने वाला है। मुंबई के कारोबारी हरिहर महापात्रा और उनकी पत्नी प्रीति ने कंपनी में 19% हिस्सेदारी हासिल करके स्पाइसजेट में 1,100 करोड़ रुपये निवेश करने की अपनी योजना की घोषणा की है।
2254 करोड़ रुपये का निवेश मिला
SpiceJet ने पिछले हफ्ते बताया था कि उसे फंड्स और कारोबारियों के एक समूह से कुल 2,254 करोड़ रुपये मिले हैं। यह निवेश 130 मिलियन कन्वर्जन ऑफ वारंट और 320.8 मिलियन नए इक्विटी शेयर जारी करने के माध्यम से किया जाएगा। कन्वर्जन ऑफ वारंट के बाद SpiceJet में एरीज अपॉर्चुनिटीज फंड के पास 3% जबकि एलारा कैपिटल के पास 8% हिस्सेदारी होगी। वहीं, एयरलाइन में प्रमोटर अजय सिंह की वर्तमान हिस्सेदारी 56.49% से घटकर कम से कम 38.55% हो जाएगी। फिलहाल, अजय सिंह की 37.9% हिस्सेदारी अलग-अलग बैंकों के पास गिरवी है।
बीजेपी के समर्थन से लड़ चुकी हैं चुनाव
हरिहर महापात्र और उनकी पत्नी प्रीति मुंबई स्थित महापात्र यूनिवर्सल लिमिटेड के प्रमोटर हैं। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक उनकी कंपनी रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर, कंसल्टेंसी, कंज्यूमर और रिटेल जैसे अलग-अलग सेक्टर में काम करती है। साल 2016 में प्रीति महापात्रा ने भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। उन्होंने कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार कपिल सिब्बल को चुनौती दी थी।
SpiceJet के शेयर की कीमत
इस बीच, बुधवार को SpiceJet के शेयर अपने 52 वीक हाई से 7% तक टूट गए हैं। शेयर की कीमत 63.55 रुपये तक आ गई। आपको बता दें कि बीते मंगलवार यानी 19 दिसंबर को शेयर 69.20 रुपये पर था। यह शेयर के 52 वीक का हाई भी है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।