Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bright effect in American markets will be seen in domestic market chances of rise in Sensex Nifty

अमेरिकी बाजारों में रौनक का घरेलू मार्केट में दिखेगा असर, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के आसार

Stock Market Live:अमेरिकी शेयर बाजार के इंडेक्स एसएंडपी और नैस्डेक सोमवार को उछाल के साथ बंद हुए। अगर इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर पड़ा तो आज सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल के प्रबल आसार हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 Aug 2023 09:03 AM
share Share
Follow Us on

अमेरिकी शेयर बाजार के इंडेक्स एसएंडपी और नैस्डेक सोमवार को उछाल के साथ बंद हुए। हालांकि, प्रमुख सूचकांक डाऊ जोंस मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। अगर इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर पड़ा तो आज सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल के प्रबल आसार हैं। इससे पहले वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच इंफोसिस, आईटीसी और बजाज फाइनेंस में खरीदारी होने से सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों के दोनों प्रमुख सूचकांकों में दो कारोबारी सत्रों के बाद तेजी लौट आई।

अगर वॉल स्ट्रीट की बात करें तो डाऊ जोंस 0.11 फीसद गिरकर 34463 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक में 1.56 फीसद की शानदार बढ़त रही और यह 13497 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा। एसएंडपी भी 0.69 फीसद ऊपर 4399 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 267.43 अंक चढ़कर 65,216.09 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 387.16 अंक तक उछल गया था। निफ्टी भी 83.45 अंक की तेजी के साथ 19,393.60 अंक पर बंद हुआ।

कारोबारी सप्ताह की शुरुआत तेजी के साथ हुई है और बाजार करीब आधा फीसद चढ़ गया। शुरुआती हिचकिचाहट के बाद निफ्टी ने भी रफ्तार पकड़ ली और अंतिम दौर में मुनाफावसूली होने के बावजूद बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से बजाज फाइनेंस में सर्वाधिक 2.70 फीसद की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, नेस्ले, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन और एक्सिस बैंक में भी तेजी का रुख रहा। दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में गिरावट रही। व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप सूचकांक ने 0.87 फीसद की बढ़त हासिल की जबकि स्मालकैप सूचकांक में 0.71 फीसद की तेजी देखी गई।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें