4 बोनस शेयर देगी यह कंपनी, शेयर खरीदने टूटे निवेशक, ₹112 पहुंचा भाव
Bonus Share: सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड (STEL) के शेयर मंगलवार के इंट्रा-डे कारोबार में बीएसई पर 18 प्रतिशत बढ़कर 112.23 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए।
Bonus Share: सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड (STEL) के शेयर मंगलवार के इंट्रा-डे कारोबार में बीएसई पर 18 प्रतिशत बढ़कर 112.23 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक का नया हाई भी है। पिछले चार कारोबारी दिनों में स्मॉलकैप इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स कंपनी का स्टॉक गुरुवार 17 जनवरी को 66.79 रुपये के स्तर से 68 प्रतिशत बढ़ गया है। पिछले छह हफ्तों में एसटीईएल का बाजार वैल्यू दोगुना से अधिक यानी 126% प्रतिशत हो गया है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर का ऐलान किया है। यानी एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को हर एक शेयर पर कंपनी के 4 शेयर बोनस के तौर पर मिलेंगे।
25 जनवरी को होगी मीटिंग
सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि गुरुवार 25 जनवरी को कंपनी के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की मीटिंग होने वाली है। इस बैठक में फंड जुटाने को लेकर चर्चा हो सकती है। कंपनी प्रेफरेंशियल इश्यू, प्राइवेट प्लेसमेंट, राइट्स इश्यू या किसी अन्य तरीके से फंड जुटाने की संभावनाओं पर विचार करने वाली है।
दिसंबर तिमाही के नतीजे
सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी ने अपने नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल (YoY) 21% की तेजी आई है और यह 9.05 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में नेट प्रॉफिट 7.51 करोड़ रुपये था। जून 2023 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 11.05 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी को परिचालन से रेवेन्यू में 6% से अधिक की तेजी आई थी और 275.35 करोड़ रुपये हो गया था। जबकि एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 258.78 करोड़ रुपये थी। आपको बता दें कि यह एक भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। यह ग्लोबल मार्केट में अनुकूलित स्टील फैब्रिकेशन और ईपीसी समाधान प्रदान करती है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।