1 पर 5 शेयर का बोनस, गदगद निवेशक ताबड़तोड़ खरीद रहे कंपनी के शेयर
संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स लिमिटेड के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो सितंबर तिमाही में प्रमोटर की हिस्सेदारी 74.25 प्रतिशत है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25.75 प्रतिशत है।
Sandur Manganese bonus share: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। हालांकि, इस दौरान कुछ कंपनियों के कॉरपोरेट एक्शन की वजह से उसके शेयर की भारी डिमांड रही। ऐसी ही एक कंपनी-संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स लिमिटेड है। कोल और माइनिंग सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी के बोर्ड ने 5:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के बाद कंपनी के शेयर को खरीदने की लूट मच गई। सोमवार को शेयर की कीमत में 10% की तेजी आई और भाव 2545.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह कंपनी के शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है।
बोनस शेयर की डिटेल: संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स ने 5:1 अनुपात के बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया है। इसका मतलब यह है कि कंपनी शेयरधारकों को रिकॉर्ड तिथि के अनुसार उनके प्रत्येक शेयर के लिए 5 बोनस शेयर जारी करेगी। शेयरों के बोनस इश्यू की रिकॉर्ड तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि रिकॉर्ड तिथि के बारे में जानकारी दी जाएगी।
कैसे बोनस शेयर देगी कंपनी: संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स लिमिटेड 30 सितंबर तक उपलब्ध फ्री रिजर्व में से शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करेगी। कंपनी के पास 1,957 करोड़ रुपये का फ्री रिजर्व था, जिसका उपयोग बोनस शेयर जारी करने के लिए किया जाएगा। बोनस शेयर बोर्ड मंजूरी की तारीख से दो महीने के भीतर पात्र शेयरधारकों को जमा कर दिए जाएंगे। यह कंपनी का बोनस शेयरों का पहला इश्यू है।
बता दें कि संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स लिमिटेड के बोर्ड ने ₹18 करोड़ के राइट्स इश्यू और ₹900 करोड़ से ₹950 करोड़ के कैपेक्स प्लान को मंजूरी दी थी। राइट्स इश्यू के तहत प्रत्येक 1 शेयर के लिए 2 नए शेयरों पर तय किया गया था। इस कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो सितंबर तिमाही में प्रमोटर की हिस्सेदारी 74.25 प्रतिशत है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25.75 प्रतिशत है। एक तिमाही पहले के मुकाबले प्रमोटर की हिस्सेदारी में मामूली कमी देखने को मिली है। बता दें कि जून तिमाही में प्रमोटर की हिस्सेदारी 74.30 प्रतिशत की रही थी।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।