Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bomb of Israel-Hamas war explodes on stock market Sensex Nifty fell

शेयर बाजार पर फूटा इजरायल-हमास युद्ध का 'बम', निवेशकों को भारी नुकसान

Stock Market Updates: सोमवार को सेंसेक्स 483.24 अंक टूटकर 65,512.39 अंक पर; निफ्टी 156.65 अंक के नुकसान से 19,496.85 अंक पर बंद हुआ था। जिसकी वजह से 3.9 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 Oct 2023 11:15 AM
share Share
पर्सनल लोन

Share Market Updates: इजराइल-हमास के बीच चल रहे युद्ध की वजह से आज शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को सेंसेक्स 483.24 अंक टूटकर 65,512.39 अंक पर; निफ्टी 156.65 अंक के नुकसान से 19,496.85 अंक पर बंद हुआ था। आज गिरावट की वजह से बीएसई का मार्केट कैप 319.90 लाख करोड़ रुपये से घटकर 316 लाख करोड़ रुपये के लेवल पर आ गया। यानी निवेशकों को आज 3.9 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। 

10:23 बजे: शेयर बाजार की प्री-आपेनिंग में इजरायल-हमास युद्ध का बम ऐसे फूटा कि सेंसेक्स में 700 से अधिक अंकों की गिरावट आ गई। सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआत भी बड़ी गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स एक समय 65434 के स्तर पर आ गया था, लेकिन टीसीएस, विप्रो, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक ने मोर्चा संभाला और नुकसान कुछ कम किया। सेंसेक्स अब 275 अंक नीचे 65720 के स्तर पर है। दूसरी ओर निफ्टी भी दिन के निचले स्तर 19480 से उबर कर केवल 79 अंक नीचे 19573 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

9:15 बजे: शेयर बाजार पर इजरायल-हमास युद्ध का असर दिख रहा है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार 9 अक्टूबर को घरेलू शेयर मार्केट में गिरावट का बम ऐसा फटा कि सेंसेक्स-निफ्टी धराशायी हो गए है। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स प्रीओपनिंग में 700 से अधिक अंक टूट गया।  हालांकि, जब यह खुला तो यह गिरावट  435 अंक की रह गई। यानी सेंसेक्स आज 65560 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी 50 भी 114 अंकों की गिरावट के साथ 19539 के स्तर पर खुला। सेंसेक्स में टीसीएस को छोड़ सभी स्टॉक्स लाल थे।

युद्ध का असर कच्चे तेल के दाम पर दिख रहा है। सुबह सवा नौ बजे के करीब कच्चा तेल करीब 4 फीसद ऊपर ट्रेड कर रहा था। ब्रेंट क्रूड 3.65 फीसद की उछाल के साथ 87.67 डॉलर प्रति बैरल पर था, जबकि डब्ल्यूटआई 86.05 डॉलर प्रति बैरल पर।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 507 अंकों का गोता लगाकर 65487 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी भी 156 अंक लुढ़क कर 19496 पर कांप रहा था। अडानी पोर्ट, बीपीसीएल, टाटा स्टील, अडानी एंटरप्राइजेज, स्टेट बैंक जैसे स्टॉक्स 1.89 फसद से 2.79 फीसद गिरकर निफ्टी टॉप लूजर की लिस्ट में आ गए। जबकि, इस गिरावट भरे बाजार में भी एचसीएल टेक, ओएनजीसी, टीसीएस, इन्फोसिस और दिविस लैब निफ्टी टॉप गेनर थे।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें