BLS E Services IPO subscribe status 162 times share may listed 117 percent gain - Business News India इस IPO पर टूटे निवेशक, पहले ही दिन पैसा होगा डबल! 117% का मिलेगा रिटर्न, ₹159 प्रीमियम पर GMP, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़BLS E Services IPO subscribe status 162 times share may listed 117 percent gain - Business News India

इस IPO पर टूटे निवेशक, पहले ही दिन पैसा होगा डबल! 117% का मिलेगा रिटर्न, ₹159 प्रीमियम पर GMP

BLS E-Services IPO: बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ लिस्टिंग की तारीख मंगलवार 6 फरवरी 2024 तय की गई है। आईपीओ के अलॉटमेंट को शुक्रवार 2 फरवरी को फाइनल रूप दिया गया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 Feb 2024 06:30 PM
share Share
Follow Us on
इस IPO पर टूटे निवेशक, पहले ही दिन पैसा होगा डबल! 117% का मिलेगा रिटर्न, ₹159 प्रीमियम पर GMP

BLS E-Services IPO: बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ लिस्टिंग की तारीख मंगलवार 6 फरवरी 2024 तय की गई है। आईपीओ के अलॉटमेंट को शुक्रवार 2 फरवरी को फाइनल रूप दिया गया था। जिन लोगों ने बुक बिल्ड इश्यू के लिए आवेदन किया है वे केफिन टेक पर लॉग इन करके अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं। जिन व्यक्तियों को शेयर नहीं दिए गए उनके लिए रिफंड प्रक्रिया की शुरुआत उसी दिन से शुरू हो गई है। जिन लोगों को अलॉट किया गया है उन्हें उसी दिन उनके शेयर उनके डीमैट खातों में मिल गए होंगे। 

162 गुना किया गया था सब्सक्राइब 
बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बोली लगाने के तीन दिनों में बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस से पता चलता है कि आईपीओ को 162 गुना से अधिक सदस्यता मिली है। बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ में लिस्टेड कारोबार बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज की सहायक कंपनी द्वारा 2,30,30,000 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ में बिक्री के लिए कोई कंपोनेंट नहीं है। बुक रनिंग लीड मैनेजर (बीआरएलएम) के परामर्श से, बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ ने ₹125 प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर नकद के लिए 11,00,000 इक्विटी शेयरों के निजी प्लेसमेंट के माध्यम से प्री-आईपीओ प्लेसमेंट आयोजित किया जो कुल ₹1,375 लाख था। इक्विटी शेयरों के फ्रेश-इश्यू का साइज घटाकर 2,30,30,000 इक्विटी शेयर कर दिया गया है।

बीएलएस ई-सर्विसेज जीएमपी टुडे
बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ ग्रे मार्केट में ₹159 प्रीमियम पर उपलब्ध है। इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, आईपीओ प्राइस बैंड के अपर सर्किट और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए बीएलएस ई-सर्विसेज शेयर प्राइस की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹294 प्रति शेयर हो सकती है। यह आईपीओ कीमत ₹135 से 117.78% अधिक है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।