Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bitcoin prices near 50000 Dollar investors cheers

Bitcoin की कीमतें 50,000 डॉलर के करीब, चमकी निवेशकों की किस्मत

cryptocurrency News: Bitcoin की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से तेजी देखने को मिल रही है। बीते 2 साल में पहली बार दुनिया की सबसे चर्चित क्रिप्टोकरेंसी का भाव 50,000 डॉलर तक पहुंचने में सफल रहा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 Feb 2024 09:07 AM
share Share
Follow Us on

cryptocurrency News Updates: Bitcoin की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से तेजी देखने को मिल रही है। बीते 2 साल में पहली बार दुनिया की सबसे चर्चित क्रिप्टोकरेंसी का भाव 50,000 डॉलर तक पहुंचने में सफल रहा है। क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में तेजी के पीछे की वजह ब्याज दरों में कटौती को माना जा रहा है। 

क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट्स 

इस साल क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में 16.3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। सोमवार को दोपहर 12.56 मिनट पर 4.96 प्रतिशत की उछाल के बाद 49,899 डॉलर तक पहुंच गया। यानी करीब कीमत 50,000 डॉलर के करीब थी। क्रिप्टो मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स बिटकॉइन को 50,000 डॉलर के करीब पहुंचने को बड़ी सफलता मान रहे हैं।

ईथर की कीमतों में भी तेजी  

सोमवार को क्रिप्टोकरेंसी का बाजार गुलजार रहा। क्वाइनबेस में 4.9 प्रतिशत, crypto miners Riot Platforms और Marathon Digital में क्रमशः 10.8 प्रतिशत और 11.9 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बिटकॉइन के अलावा ईथर की कीमतों में सोमवार को 4.12 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इसका भाव 2607.57 डॉलर पहुंच गया। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें