Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bitcoin prices crossed 72500 Dollors 200 percent surged in a year expert bullish

Bitcoin की कीमतों में तेज उछाल, $72500 के पार पहुंचा भाव, एक्सपर्ट्स बोले $80000 तक जाएगा भाव

Bitcoin Price Today: बिटकॉइन की कीमतों में आज फिर तेजी देखने को मिली है। 1 बिटकॉइन की कीमत 72,500 डॉलर के पार पहुंच गई है। बिटकॉइन की कीमतों में इस साल अबतक 70 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 12 March 2024 03:17 PM
share Share

Bitcoin Price Today: दुनिया की सबसे चर्चित क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमतों में आज फिर तेजी देखने को मिली है। 1 बिटकॉइन की कीमत 72,500 डॉलर के पार पहुंच गई है। बिटकॉइन की कीमतों में इस साल अबतक 70 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जिसमें से अधिकतर तेजी पिछले एक महीने के दौरान देखने को मिली है।

क्या है तेजी के पीछे की असली वजह 

WazirX के वाइस प्रेसीडेंट राजगोपाल मेनन कहते हैं, “बिटकॉइन की कीमतों में तेजी के पीछे की वजह यूएस सिक्योरिटीज और एक्सचेंज कमीशंस (SEC) का बिटकॉइन ईटीएफ को अप्रूवल देना है।” मौजूदा समय में बिटकॉइन का मार्केट कैप 1.42 ट्रिलियन डॉलर है। 

क्या टारगेट प्राइस (Bitcoin Target Price)

ईकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार Giottus Crypto Platform के सीईओ विक्रम सुब्बुराज कहते हैं कि बिटकॉइन का अगला टारगेट प्राइस 75,000 डॉलर है। लेकिन नए रिटेल निवेशक इसे 80,000 डॉलर के पार पहुंचा सकते हैं। बता दें, पिछले एक साल में बिटकॉइन की कीमतों में 250 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 

(यह निवेश की सलाह नहीं है। क्रिप्टोकरेंसी बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सरकार के नियमों को जांच परख लें। साथ ही एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें