Bitcoin की कीमत स्थिर; 1% तक लुढ़क गए dogecoin और shiba inu
पिछले 24 घंटों में जहां टीथर, पॉलीगॉन, स्टेलर, एक्सआरपी, कार्डानो, लिटकॉइन, पोल्काडॉट, चेनलिंक और युनिस्वैप की कीमत लगभग फ्लैट रही वहीं सोलोना, एपीकॉइन, एवलांच, और ट्रॉन में गिरावट आई है।

साल 2022, क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा हुआ रहा। साल खत्म होने वाला है लेकिन अभी भी इसमें कोई बड़ा बदलाव नजर नही आ रहा है। दुनिया की सबसे चर्चित क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) आज यानी मंगलवार को भी 16,870 डॉलर पर लगभग फ्लैट रहा। जबकि बिटकॉइन के अलावा दुनिया की दूसरी सबसे चर्चित क्रिप्टोकरेंसी ईथर (Ether) भी मंगलवार को 1,223 डॉलर पर फ्लैट रहा। वहीं दूसरी ओर ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप भी पिछले 24 घंटों में 1 ट्रिलियन डॉलर के नीचे 847 बिलियन डॉलर पर ट्रेड कर रहा है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
ग्लोबल क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म Mudrex के सीईओ और को–फाउंडर इदुल पटेल कहते हैं कि नए साल और क्रिसमस की छुट्टियों के कारण अधिकतर क्रिप्टोकरेंसी का ट्रेड स्टेबल रहा है। पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन में भी किसी तरह का बदलाव नहीं दिखा है। बिटकॉइन का सपोर्ट लेवल अभी 16,700 डॉलर है जबकि इसका रेसिस्टेंस 17,000 डॉलर है। दूसरी ओर एथेरियम के खरीददार इसे 1,352 डॉलर के ऊपर खरीदने की कोशिश कर रहे हैं जिससे इसमें तेजी का रुख बना रहे।
डॉगकॉइन और शीबा इनु में भी गिरावट
वहीं दूसरी क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो मंगलवार को डॉगकॉइन (Dogecoin) की कीमत 1 पर्सेंट की गिरावट के साथ 0.07 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। जबकि शीबा इनु (Shiba Inu) भी मंगलवार को गिरावट के साथ 0.000008 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में जहां टीथर, पॉलीगॉन, स्टेलर, एक्सआरपी, कार्डानो, लिटकॉइन, पोल्काडॉट, चेनलिंक और युनिस्वैप की कीमत लगभग फ्लैट रही वहीं सोलोना, एपीकॉइन, एवलांच, और ट्रॉन में गिरावट आई है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।