Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bitcoin price rises above 47000 dollar after US SEC approves ETFs check details - Business News India

एक फर्जी खबर से क्रिप्टो मार्केट में हलचल, बिटकॉइन की कीमतों में बंपर उछाल

Bitcoin price: अमेरिका में बिटकॉइन को एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) की मंजूरी की खबर से इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में बड़ी हलचल देखने को मिली।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 11 Jan 2024 10:52 AM
share Share

Bitcoin price: अमेरिका में बिटकॉइन को एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) की मंजूरी की खबर से इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में बड़ी हलचल देखने को मिली। ट्रेडिंग के दौरान बिटकॉइन की कीमतें करीब 2 फीसदी बढ़त के साथ 47,000 डॉलर से ऊपर पहुंच गईं। बिटकॉइन के अलावा दूसरी क्रिप्टोकरेंसी में भी उछाल आया और ईथर 17% बढ़कर $2,590 हो गया। हालांकि, बिटकॉइन को ईटीएफ की मंजूरी की खबर फर्जी साबित हुई।

क्या है मामला
दरअसल, अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) का एक्स अकाउंट कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया था। इसके बाद हैकर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया कि बिटकॉइन एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के लिए लिस्टिंग को मंजूरी दे दी गई है। हालांकि, एसईसी के अध्यक्ष गैरी जेन्सलर ने बाद में अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में इसे खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के सोशल मीडिया अकाउंट से छेड़छाड़ की गई है।

यह भी पढ़ें- 15 जनवरी से खुल रहा यह IPO, प्राइस बैंड ₹33, ग्रे मार्केट में अभी से तूफान मचा रहा शेयर, निवेश का मौका

क्या था फर्जी पोस्ट
जेन्सलर की तस्वीर के साथ एसईसी के हैक किए गए अकाउंट से पोस्ट में लिखा गया- “आज एसईसी ने सभी रजिस्टर्ड राष्ट्रीय प्रतिभूतियों पर लिस्टिंग के लिए बिटकॉइन ईटीएफ को मंजूरी दे दी है। स्वीकृत बिटकॉइन ईटीएफ निवेशकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चल रही निगरानी और नियमों के अधीन होंगे।"

एसईसी ने क्या कहा
अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन यानी एसईसी के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा- एसईसी के एक्स/ट्विटर अकाउंट से छेड़छाड़ की गई थी। बिटकॉइन ईटीएफ के संबंध में अनधिकृत ट्वीट एसईसी या उसके कर्मचारियों द्वारा नहीं किया गया था। 

क्या है ईटीएफ
एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड ऐसी एसेट्स हैं जो म्यूचुअल फंड की तरह काम करती हैं। ईटीएफ के शेयर स्टॉक की तरह एक्सचेंजों पर कारोबार करते हैं। बता दें कि बिटकॉइन सबसे पॉप्युलर क्रिप्टो करेंसी माना जाता है। अगर भविष्य में बिटकॉइन ईटीएफ की मिलती है तो क्रिप्टो की वैल्यू बढ़ने की संभावना बनी रहेगी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें