Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bitcoin price crosses 57000 Dollars today investors makes 33 percent profit this year

Bitcoin निवेशकों के लौटे अच्छे दिन, भाव 57000 डॉलर के पार, इस साल 33% का फायदा

Bitcoin Price Today: आज 4.4 प्रतिशत की उछाल के बाद बिटकॉइन का भाव 57,030 डॉलर पहुंच गया। पिछले 2 साल में बिटकॉइन का यह सबसे उच्चतम स्तर है। इस साल 33% की तेजी बिटकॉइन की कीमतों में देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीTue, 27 Feb 2024 08:57 AM
share Share

बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) निवेशकों के अच्छे दिन लौट आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की सबसे चर्चित क्रिप्टोकरेंसी का भाव 27 फरवरी को 57,000 डॉलर पहुंच गया। आज 4.4 प्रतिशत की उछाल के बाद बिटकॉइन का भाव 57,030 डॉलर पहुंच गया। पिछले 2 साल में बिटकॉइन का यह सबसे उच्चतम स्तर है। बता दें, बिटकॉइन की कीमतों में आई तेजी के पीछे की वजह ईटीएफ को माना जा रहा है। 

एक्सचेंज ट्रेड फंड के जरिए बिटकॉइन की डिमांड में इजाफा देखने को मिली है। वहीं, Microstartegy Inc की खरीदारी की वजह से भी इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। क्रिप्टो इंवेस्टमेंट फर्म जीएसआर के ग्लोबल हेड स्पेसंर का मानना है कि ईटीएफ के जरिए मजबूत सपोर्ट देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से बिटकॉइन की कीमतों में तेजी है। 

दिग्गज इंवेस्टमेंट फर्म ने खेला बड़ा दांव 

इंवेस्टमेंट फर्म MicroStrategy Inc बिटकॉइन निवेश के लिए जाना जाता है। कंपनी ने घोषणा की है करीब 3000 क्रिप्टोकरेंसी टोकन को उन्होंने खरीदा है। जिसके लिए कंपनी ने कुल 155.40 मिलियन डॉलर खर्च किए हैं। इस नए निवेश के बाद कंपनी की बिटकॉइन की कुल होल्डिंग 10 बिलियन डॉलर पहुंच गई है। बिटकॉइन की कीमतों में तेजी की एक वजह इस खबर को भी माना जा रहा है। बता दें, बिटकॉइन में निवेश के बाद MicroStrategy Inc के शेयरों की कीमतों में 14 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। 

इस साल बिटकॉइन की कीमतों में 30 प्रतिशत की तेजी 

दिसंबर 2021 में बिटकॉइन की कीमत 55,000 डॉलर के पार थी। पिछले 2 साल के दौरान निवेशकों ने काफी उतार और चढ़ाव देखा। लेकिन आखिरकार एक बार फिर कीमतें 55,000 डॉलर के पार पहुंच गई हैं। साल 2024 में अबतक इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में 33 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। 

(यह निवेश की सलाह नहीं है। क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट जोखिमों से भरा है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह और नियमों को जांच परख लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें