बिटकॉइन में तूफानी तेजी, रिकॉर्ड हाई पर भाव, जानिए क्या है वजह?
Cryptocurrency price: सोमवार को बिटकॉइन की कीमतें 71,000 डॉलर से ऊपर की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं।
Cryptocurrency price: सोमवार को बिटकॉइन की कीमतें 71,000 डॉलर से ऊपर की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। कॉइनडेस्क के आंकड़ों के अनुसार, सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी 71,263.78 डॉलर की नई ऊंचाई पर पहुंच गई। दोपहर 1:11 बजे तक बिटकॉइन की कीमत 71,173.99 डॉलर पर कारोबार कर रही थी। बिटकॉइन की कीमत में उछाल ने टोकन का मार्केट कैप 1.40 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ा दिया। बता दें कि ग्लोबल मार्केट में बिटकॉइन की वैल्यू काफी तेजी से बढ़ रही है। पिछले एक साल के आंकड़ों पर ध्यान दें तो बिटकॉइन की कीमतों में करीब 67 फीसदी का इजाफा देखी गई है।
क्यों चढ़ रहा भाव
बता दें कि अमेरिका में स्पॉट बिटकॉइन एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) की मंजूरी के बाद से सबसे तेजी से बढ़ने वाली क्रिप्टोकरेंसी लगातार बढ़ने लगी है। साथ ही उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व जल्द ही ब्याज दरों में कटौती करेगा। बता दें कि बिटकॉइन की कीमत में पिछले एक साल में 200% से अधिक तेजी आई है। बिटकॉइन दुनिया की सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी है। इसे 2009 में लॉन्च किया गया था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।