Bitcoin निवेशकों का लम्बा इंतजार हुआ खत्म! नई ऊंचाई पर पहुंचा भाव
बिटक्वाइन (Bitcoin Price) के निवेशकों के चेहरे पर डेढ़ साल बाद मुस्कान फिर से लौट आई है। सोमवार को दुनिया की सबसे चर्चित क्रिप्टोकरेंसी का भाव एक बार फिर से 40,000 डॉलर को क्रॉस कर गया है।
बिटक्वाइन (Bitcoin) के निवेशकों के चेहरे पर डेढ़ साल बाद मुस्कान फिर से लौट आई है। सोमवार को दुनिया की सबसे चर्चित क्रिप्टोकरेंसी का भाव एक बार फिर से 40,000 डॉलर को क्रॉस कर गया है। मई 2022 के बाद बिटक्वाइन इस लेवल को क्रॉस करने में सफल रही है। कीमतों में आई तेजी के पीछे 2 बड़ी वजहें हैं। ब्याज दरों में कटौती की संभावना और डिमांड की बढ़ोतरी होने की वजह से कीमतों में तेजी देखने को मिली है।
सोमवार की सुबह बिटक्वाइन की कीमतों में 1 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। जिसके बाद सिंगापुर में इस क्रिप्टोकरेंसी का भाव 40,005 डॉलर पर पहुंच गया। इस साल अबतक की कीमतों में 142 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिल चुका है।
महंगाई की घटने के बाद निवेशकों को यह भरोसा है कि अब फेड रिजर्व ब्याज दरों की बढ़ोतरी नहीं करेगा। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि अगले साल से इन्ट्रेस्ट रेट्स में कटौती देखने को मिलेगी। इन सबके अलावा क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री को बिटक्वाइन एक्सचेंज ट्रेड के लिए ब्लैक रॉक एप्लीकेशन के लॉन्च होने का इंतजार है। इसे अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा है। बता दें, ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार जनवरी में सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन की तरफ से इसका अप्रूवल मिल सकता है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।