Bitcoin और Ether में आई तेजी, 902 बिलियन डॉलर के पार पहुंचा क्रिप्टो मार्केट
अगर आप क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। साल 2022 की शुरुआत से ही क्रिप्टो मार्केट में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है।

अगर आप क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। साल 2022 की शुरुआत से ही क्रिप्टो मार्केट में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। दुनिया की सबसे चर्चित क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) सोमवार को 1 पर्सेंट की तेजी के साथ 17,207 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। वहीं, दुनिया की दूसरी सबसे चर्चित क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम ब्लॉकचेन की ईथर (Ether) में भी सोमवार को तेजी आई है। ईथर सोमवार को 2 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 1,292 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। CoinGecko के अनुसार पिछले 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 902 बिलियन डॉलर के पार ट्रेड कर रहा है।
16900 से 17300 डॉलर के बीच ट्रेड कर रही बिटकॉइन
ग्लोबल क्रिप्टो इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म Mudrex के सीईओ और को–फाउंडर इदुल पटेल कहते हैं कि इस वीकेंड में बिटकॉइन 16,900 से 17,300 डॉलर के बीच ट्रेड कर रही है। यह बीयर्स और बुल्स के बीच कांटे की टक्कर की ओर इशारा करता है। फिलहाल बिटकॉइन का सपोर्ट लेवल 16,000 डॉलर पर स्थिर है। दूसरी ओर इस वीकेंड ईथर 10 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1,300 डॉलर पर क्लोज हुआ है। अगर इथर के मार्केट प्राइस में इजाफा होता है तो यह बीयर्स के वीकनेस को दिखाएगा।
डॉगकॉइन और शीबा इनु भी 2 पर्सेंट तक चढ़े
दूसरी ओर, सोमवार को डॉगकॉइन (Dogecoin) में भी तेजी दिखाई दी है। एक ओर जहां डॉगकॉइन सोमवार को 2 पर्सेंट की तेजी के साथ 0.10 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। वहीं शीबा इनु (Shiba Inu) सोमवार को 1 पर्सेंट की तेजी के साथ 0.000009 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। पिछले 24 घंटों में सोलोना, टीथर, यूनिस्वैप, स्टेलर, पोल्काडॉट, एक्सआरपी, कार्डानो, चेनलिंक, लिटकॉइन, और पॉलीगॉन जैसे डिजिटल टोकन तेजी के साथ ट्रेड कर रही है। जबकि ट्रॉन के मार्केट प्राइस में सोमवार को इजाफा देखा गया।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।