लगभग 10% उछले Bitcoin और Ether, नवंबर के बाद पहली बार 1 ट्रिलियन डॉलर के पार हुआ मार्केट कैप
अगर आप क्रिप्टोकरेंसी के निवेशक हैं तो यह खबर आपके लिए है। साल 2022, क्रिप्टो के निवेशकों के लिए उतार-चढ़ाव वाला रहा है। लेकिन, साल 2023 की शुरुआत में ही क्रिप्टो मार्केट ने लंबी छलांग लगा दी है।

अगर आप क्रिप्टोकरेंसी के निवेशक हैं तो यह खबर आपके लिए है। साल 2022, क्रिप्टो के निवेशकों के लिए उतार-चढ़ाव वाला रहा है। लेकिन, साल 2023 की शुरुआत में ही क्रिप्टो मार्केट ने लंबी छलांग लगा दी है। साल 2022 के नवंबर महीने के बाद पहली बार ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर के पार गया है। इस बीच दुनिया की सबसे चर्चित क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन, दूसरी सबसे चर्चित क्रिप्टोकरेंसी ईथर सहित कई और क्रिप्टोकरेंसी में तेजी दिखाई दी है।
बिटकॉइन 21000 डॉलर के पार
दुनिया की सबसे चर्चित क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) में शनिवार को 7.50 पर्सेंट का उछाल आया है। बिटकॉइन शनिवार को तेजी के बाद 21,229 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। बिटकॉइन 8 नवंबर, के बाद पहली बार 20,000 डॉलर के पार ट्रेड कर रही है। दूसरी ओर बिटकॉइन के अलावा दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर (Ether) के प्राइस में भी तेजी आई है। ईथर शनिवार को 9.7 पर्सेंट की तेजी के साथ 1,555 डॉलर पर ट्रेड कर रही है।
डॉगकॉइन और शीबा इनु में भी तेजी
वहीं, डॉगकॉइन 9 पर्सेंट की तेजी के साथ 0.8757 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। दूसरी ओर शीबा इनु 11 पर्सेंट की तेजी के साथ 0.00001045 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। आपको बता दें कि शनिवार को अधिकतर क्रिप्टोकरेंसी के प्राइस में तेजी दिखाई दे रही है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।