Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़bitcoin and ether fall dogecoin and shiba Inu down by 4 percent check latest rate

Bitcoin और Ether में गिरावट, 4% तक लुढ़के डॉगकॉइन और शीबा इनु, चेक करें लेटेस्ट रेट 

बीते लगातार कुछ हफ्तों में बिटकॉइन 16,000 डॉलर से 17,000 डॉलर के बीच ट्रेड कर रही थी। जबकि, CoinGecko के अनुसार पिछले 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 1.02 ट्रिलियन डॉलर पर लगभग फ्लैट रहा।

Ashutosh Kumar लाइव मिंट, नई दिल्लीTue, 17 Jan 2023 09:43 AM
share Share

बीते कुछ दिन क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों के लिए अच्छे साबित हुए हैं। इसका सबसे बड़ा कारण 8 नवंबर 2022 के बाद पहली बार बिटकॉइन (Bitcoin) का 21,000 डॉलर से ऊपर ट्रेड करना है। हालांकि, मंगलवार को दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 1 पर्सेंट की गिरावट के साथ 21,102 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। बीते लगातार कुछ हफ्तों में बिटकॉइन 16,000 डॉलर से 17,000 डॉलर के बीच ट्रेड कर रही थी। जबकि, CoinGecko के अनुसार पिछले 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 1.02 ट्रिलियन डॉलर पर लगभग फ्लैट रहा।

बिटकॉइन में आई है 25 पर्सेंट की तेजी 
पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन 21,000 डॉलर मार्क के आसपास ट्रेड कर रही है। क्रिप्टो एनालिस्ट Mudrex के सीईओ और को–फाउंडर इदुल पटेल कहते हैं की पिछले साल की तुलना में बिटकॉइन में 25 पर्सेंट की तेजी आई है। यह तेजी पिछले मंगलवार से देखी गई है जब बिटकॉइन 17,400 डॉलर के आसपास ट्रेड कर रही थी। इस तेजी का बड़ा कारण निवेशकों का US सेंट्रल बैंक के महंगाई पर काबू करने की क्षमता पर भरोसा करने के कारण आई है। वहीं, ईथर में भी पिछले 2 महीने से लगातार गिरावट के बाद तेजी आई है।

4 पर्सेंट तक फिसले dogecoin और shiba inu 
जबकि बिटकॉइन के अलावा दुनिया की दूसरी सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम ब्लाकचेन की ईथर (Ether) में मंगलवार को मामूली गिरावट देखी गई। ईथर मंगलवार को 1,562 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। दूसरी ओर मंगलवार को डॉगकॉइन (Dogecoin) 4 पर्सेंट की गिरावट के साथ 0.08 डॉलर जबकि शीबा इनु (Shiba Inu) 3 पर्सेंट की गिरावट के साथ 0.000010 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में टीथर, स्टेलर, एक्सआरपी, चेनलिंक, सोलोना, पॉलीगॉन, ट्रान, लिटकॉइन और यूनिस्वैप में मामूली गिरावट देखी गई।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें