Bitcoin फिर से 28000 डॉलर के पार, 21% तक चढ़े XRP और Dogecoin, निवेशक मालामाल
बिटकॉइन के प्राइस में यह हफ्ते भर में 14 पर्सेंट का इजाफा है। वहीं बिटकॉइन के अलावा दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम ब्लाकचेन की ईथर भी 3 पर्सेंट की तेजी के साथ 1,800 डॉलर पर ट्रेड कर रही है।
Cryptocurrency news: क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों के लिए खुशखबरी है। पिछले कुछ दिनों से लगातार दुनिया की सबसे चर्चित और बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) तेजी के साथ ट्रेड कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को बिटकॉइन 2 पर्सेंट की तेजी के साथ फिर से 28,000 डॉलर के पार हो गई है।
हफ्ते भर में 14 पर्सेंट का इजाफा: बिटकॉइन के प्राइस में यह हफ्ते भर में 14 पर्सेंट का इजाफा है। वहीं बिटकॉइन के अलावा दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम ब्लाकचेन की ईथर (Ether) भी 3 पर्सेंट की तेजी के साथ 1,800 डॉलर पर ट्रेड कर रही है।
दूसरी क्रिप्टोकरेंसी में भी 21 पर्सेंट तक तेजी
दूसरी ओर टोटल ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में भी पिछले 24 घंटों में तेजी आई है। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप बुधवार को 2 पर्सेंट की तेजी के साथ 1.18 ट्रिलियन डॉलर पर ट्रेड कर रही है। इसके अलावा, बुधवार को दूसरी क्रिप्टोकरेंसी भी तेजी के साथ ट्रेड कर रही है। बता दें कि बुधवार को एक्सआरपी में 21 पर्सेंट, कार्डोनो में 10 पर्सेंट, डॉगकॉइन में 6 पर्सेंट और शीबा इनु, पॉलीगॉन और लिटकॉइन में 4 पर्सेंट तक की तेजी आई है।
ये है एक्सपर्ट का मानना
वहीं यूनोकॉइन के को–फाउंडर और सीईओ सात्विक विश्वनाथ का मानना है कि अगर बिटकॉइन में यही तेजी जारी रहती है तो जल्द ही यह 29,250 डॉलर या 30,700 डॉलर पर ट्रेड करता हुआ दिखाई देगा। जबकि अगर बिटकॉइन का सपोर्ट लेवल 26,700 डॉलर या 25,200 डॉलर पर बरकरार रहता है तो इसका अगला सपोर्ट लेवल 23,150 डॉलर हो सकता है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।