9 महीने बाद Bitcoin फिर 28000 डॉलर के पार, इस साल अब तक 70% की तेजी
दुनिया की सबसे चर्चित और बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) जून 2022 के बाद पहली बार रविवार को 28,000 डॉलर के आंकड़े को पार कर गई। बता दें कि बिटकॉइन सोमवार को 27,412 डॉलर पर ट्रेड कर रही है।
अगर आप क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेशक हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दुनिया की सबसे चर्चित और बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) जून 2022 के बाद पहली बार रविवार को 28,000 डॉलर के आंकड़े को पार कर गई। बता दें कि बिटकॉइन सोमवार को 27,412 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। साल 2023 की शुरुआत से अब तक बिटकॉइन के प्राइस में लगभग 70 पर्सेंट तक इजाफा हुआ है।
ईथर में भी 17 पर्सेंट तक इजाफा
वहीं बिटकॉइन के अलावा दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम ब्लॉकचेन की ईथर (Ether) में भी जबरदस्त तेजी आई है। पिछले एक हफ्ते में ईथर, बीएनबी और सोलोना जैसी क्रिप्टोकरेंसी में 17 पर्सेंट तक तेजी आई है। इसके अलावा, दूसरी क्रिप्टोकरेंसी जैसे स्टेलर, चेनलिंक, यूनिस्वैप, एवलांच और लिटकॉइन भी पिछले एक हफ्ते में तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।