Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Big wonder of these 3 small stocks ttml suzlon energy and reliance power investors get rich in 7 sessions

इन 3 छोटे शेयरों का बड़ा कमाल, 7 सत्रों में ही निवेशक मालामाल

Multibagger Stocks: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच पिछले 7 सत्रों में तीन छोटे शेयरों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। टाटा ग्रुप की कंपनी टीटीएमएल ने इस अवधि में 35.90 फीसद की उछाल दर्ज की।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 Sep 2022 02:40 AM
share Share
पर्सनल लोन

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच पिछले 7 सत्रों में तीन छोटे शेयरों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। टाटा ग्रुप की कंपनी टीटीएमएल ने इस अवधि में 35.90 फीसद की उछाल दर्ज की। वह भी तब जब, यह स्टॉक मंगलवार को 7.46 फीसद गिरकर बंद हुआ।

इसी तरह अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर ने भी पिछले 7 सत्रों में अपना पावर दिखाया और 34.66 फीसद की छलांग लगाई। हालांकि यह भी मंगलवार को 5.79 पर्सेंट गिरकर बंद हुआ है। इसके अलावा Suzlon Energy ने भी पिछले एक हफ्ते में 32.92 फीसद का दमदार रिटर्न दिया है। मंगलवार को यह 1.42 फीसद चढ़कर बंद हुआ।

टाटा टेलीसर्विस शेयर प्राइस हिस्ट्री

पिछले एक महीने में बीएसई पर यह स्टॉक 9.87 फीसद चढ़ा है। मंगलवार को यह 122.95 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में इसने 252 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि, तीन साल में टीटीएमएल ने 4628 फीसद का छप्परफाड़ रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर चुका है। हालांकि, इस साल अबतक इसने 40 फीसद से अधिक का नुकसान करा चुका है।

सुजलॉन एनर्जी शेयर प्राइस हिस्ट्री

बीएसई पर मंगलवार को सुजलॉन एनर्जी के शेयर 10.71 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक हफ्ते में इसने 30.93 और एक महीने में 43.76 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर इस साल अब तक के इसके परफार्मेंस की बात करें तो सुजलॉन एनर्जी महज 3.78 पर्सेंट ही चढ़ पाया है, जबकि एक साल में इसने 75.86 और 3 साल में 234.69 फीसद का तगड़ा रिटर्न दिया है।

रिलांयस पावर शेयर प्राइस हिस्ट्री

रिलायंस पावर के शेयर कई दिनों से उछल रहे थे, लेकिन मंगलवार को बीएसई पर 5.79 फीसद लुढ़क कर 21.95 रुपये पर बंद हुए। हालांकि यह पिछले एक हफ्ते में करीब 30 फीसद की छलांग लगाने में कामयाब रहा है। जहां तक एक महीने के इसके प्रदर्शन की बात करें तो इसने करीब 67 फीसद की बढ़त दर्ज की है। पिछले एक साल में 79 और 3 साल में इसने 571 फीसद की उड़ान भरी है।

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें