बाजार बंद होने के बाद आई अडानी ग्रुप को लेकर बड़ी खबर, इस सेक्टर को लेकर तैयार है तगड़ा प्लान
अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार अडानी ग्रुप (Adani Group Companies) 4 बिलियन डॉलर का फंड जुटाने का प्रयास कर रहा है।
अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार अडानी ग्रुप (Adani Group) 4 बिलियन डॉलर फंड जुटाने का प्रयास कर रहा है। ग्रीन हाइड्रोजन (green hydrogen) के लिए मैन्युफैक्चरिंग के लिए कंपनी प्लांट लगाएगी। कंपनी इसी प्लांट के लिए फंड जुटाने की कोशिश कर रही है।
अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की सब्सडियरी कंपनी है। मामले की जानकारी रखने वाले व्यक्ति के अनुसार अडानी ग्रुप घरेलु और इंटरनेशनल बैंक से फंड को लेकर बातचीत कर रहा है। हालांकि, इस मसले पर अडानी ग्रुप की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ेंः पहले दिन ही फुल सब्सक्राइब हुआ आईपीओ, ग्रे मार्केट में कंपनी का दबदबा, 100 रुपये का भाव 85 रुपये का फायदा
इसी साल जून में फ्रांस की टोटल एनर्जीज एसई और अडानी ग्रुप ने साझा बयान में कहा था कि वो ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए 5 बिलियन डॉलर का निवेश करेंगे। अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी स्पष्ट कर चुके हैं कि अगले 10 सालों में समूह 20 बिलियन डॉलर का निवेश रेन्यूवेबल, ग्रीन एनर्जी सेक्टर में करेगा।
गौतम अडानी के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी भी ग्रीन एनर्जी पर बहुत फोकस कर रहे हैं। सरकार का भी ग्रीन एनर्जी पर बहुत फोकस है। बता दें, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 2.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2202.90 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।