निफ्टी मेटल और मीडिया इंडेक्स में बड़ी गिरावट, बैंकिंग शेयरों में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार, नोमुरा का रुख पॉजीटिव
आज निफ्टी के लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल हैं। इस बीच नोमुरा ने कहा, "भारतीय बैंक अच्छी तरह से कैपिटलाइज्ड हैं, क्रेडिट चक्र सौम्य है और प्रॉफिटेबिलिटी एक दशक में अपने उच्चतम स्तर पर है।
शेयर बाजार में शुक्रवार (23 जून) यानी आज गिरावट के बीच को सुबह के कारोबार में अधिकतर बैंकिंग शेयरों में उतार-चढ़ाव रहा, जिससे उनका सेक्टोरल इंडेक्स बैंक निफ्टी अस्थिर रहा। निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.15 फीसद की गिरावट के साथ 43,661.25 पर था। 11 बजे के करीब बंधन बैंक में जहां 1.40 फीसद की बढ़त थी तो इंडसइंड बैंक, , जिसमें भारतीय स्टेट बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एचडीएफसी बैंक, पीएनबी के शेयर शीर्ष पर रहे। दूसरी तरफ एयू बैंक, कोटक महिंद्रा, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, फेडरल बैंक और स्टेट बैंक लाल निशान पर थे।
बैंकिंग शेयरों को लेकर ब्रोकरेज फर्म और विश्लेषक सकारात्मक
हालांकि, ब्रोकरेज फर्म और विश्लेषक बैंकिंग शेयरों को लेकर सकारात्मक हैं। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने 21 जून को एक रिपोर्ट में कहा कि भारतीय बैंक अच्छी स्थिति में हैं। नोमुरा ने कहा, "भारतीय बैंक अच्छी तरह से कैपिटलाइज्ड हैं, क्रेडिट चक्र सौम्य है और प्रॉफिटेबिलिटी एक दशक में अपने उच्चतम स्तर पर है। हमारा मानना है कि वे एक बहु-वर्षीय क्रेडिट चक्र के शिखर पर हैं। सेक्टर का मूल्यांकन आकर्षक है, और हम पूरे सेक्टर में इक्विटी (आरओई) पर 17 प्रतिशत के मजबूत रिटर्न की उम्मीद करते हैं।"
इन सेक्टोरल इंडक्स में भी गिरावट
निफ्टी प्राइवेट बैंक को छोड़ सभी सेक्टोर इंडेक्स आज लाल हैं। निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.90 फीसद की गिरावट है तो कंज्यूमर ड्यूराबेल्स में 1.13 फीसद की। हेल्थ केयर इंडेक्स 0.33 फीसद कमजोर दिख रहा है तो निफ्टी रियल्टी भी 0.29 फीसद टूटा है। पीएसयू बैंक, फार्मा में भी गिरावट है। मेटल इंडेक्स में 1.95 और मीडिया में 1.61 फीसद की बड़ी गिरावट देखी जा रही है।
यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 63000 और निफ्टी 18700 के नीचे, निफ्टी टॉप लूजर में अडानी के दो शेयर
आईटी इंडेक्स में भी 0.77 फीसद की कमजोरी नजर आ रही है। एफएमसीजी में 0.47 और निफ्टी ऑटो 0.39 फीसद टूटा है। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स भी आज लाल है। बता दें सेंसेक्स आज गिरावट के साथ खुलकर एक समय 62874 के स्तर पर आ गया था। 11 बजे के करीब 158 अंकों की कमजोरी के साथ 63080 के स्तर पर था। जबकि निफ्टी 80 अंक नीचे 18690 पर ट्रेड कर रहा था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।