Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़big fall in gold prices today at 17th july 2020 10 gm gold sold at rs 49085

Gold Latest Price: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें 17 जुलाई का ताजा भाव

Gold Price Today 17th July 2020: कमजोर मांग और कोरोना वायरस का टीका जल्द बाजार में आने की उम्मीद के कारण शुक्रवार को सोना और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट आई है। शुक्रवार सुबह देशभर के सर्राफा...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 July 2020 04:48 PM
share Share

Gold Price Today 17th July 2020: कमजोर मांग और कोरोना वायरस का टीका जल्द बाजार में आने की उम्मीद के कारण शुक्रवार को सोना और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट आई है। शुक्रवार सुबह देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव 182 रुपये सस्ता होकर 49085 रुपये पर खुला। वहीं चांदी में आज 340 रुपये प्रति किलोग्राम की नरमी देखी जा रही है। अब चांदी का भाव 52000 रुपये के काफी नीचे आ गया है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 17 जुलाई 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे...

धातु 17 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 15 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 49085 49267 -182 Gold 995 (23 कैरेट) 48888 49070 -182 Gold 916 (22 कैरेट) 44962 45129 -167 Gold 750 (18 कैरेट) 36814 36950 -136 Gold 585 ( 14 कैरेट) 28715 28821 -106 Silver 999 51745 Rs/Kg 52085 -340

पिछले एक साल में गोल्ड  40 फीसद रिटर्न दे चुका है।  सोना अभी भी अपने  सर्वोच्च कीमत के आसपास बना हुआ है। विशेषज्ञों का मानना है कि सोना मुद्रास्फीति की मार को कम करेगा। आमतौर पर वैश्विक उथल-पुथल के समय में इक्विटी और डेब्ट की तुलना में सोना बेहतर प्रदर्शन करता है। आपके पोर्टफोलियो में सोने का होना आपके न केवल नुकसान की भरपाई कर सकता है बल्कि मुनाफा भी दे सकता है।

gold price latest updates  gold  gold price delhi  gold price today  gold price in india  gold price

चांदी की कीमत 55,000 रुपये होने की उम्मीद 

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट ( कमोडिटी एंड करंसी), अनुज गुप्ता के मुताबिक कोरोना संकट के बीच जिस तेजी से सोने की कीमत बढ़ी है उसके अनुपात में चांदी की नहीं बढ़ी है। वर्तमान में सोने और चांदी के बीच का अनुपात 92.90 है, हालांकि वर्ष 2020 की शुरुआत में यह 83.72 के आसपास था। ऐसे में चांदी की कीमत आने वाले दिनों में और तेजी से बढ़ने की पूरी संभावना है। इस महीने की बात करें तो बचे हुए दो हफ्तों में चांदी 1700 से 1800 रुपये महंगी हो सकती है। महीने के अंत तक चांदी 54,000 से 55,000 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच सकती है। 

 


 
 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें