Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़big fall in Gold prices today 28 april 2020 silver also down by 520 rupees per kg latest rate updated by ibja

सोने की कीमतों में दूसरे दिन भी गिरावट, जानें आज कितना सस्ता हुआ Gold

Gold-Silver Price Today 28th April 2020: लॉकडाउन के बीच  लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। आज यानी मंगलवार सुबह सोमवार के मुकाबले सोना 362 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 28 April 2020 06:28 PM
share Share

Gold-Silver Price Today 28th April 2020: लॉकडाउन के बीच  लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। आज यानी मंगलवार सुबह सोमवार के मुकाबले सोना 362 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 46000 के नीचे आ गया था, लेकिन दोपहर बाद सोने ने अपना रंग दिखाया और सुबह के मुकाबले थोड़ा मजबूती हासिल करते हुए 46000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार गया। मंगलवार को सोना 141 रुपये सस्ता होकर 46195 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिका। सोमवार को भी गोल्ड सस्ता होकर 46336 रुपये पर बिका था। वहीं आज चांदी 999 भी 400 रुपये कमजोर हुई है, जबकि सोना वायदा मंगलवार को 338 रुपये गिरकर  45,853 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

बता दें कोरोना वायरस के कहर के बीच 3 मई तक जारी लॉकडाउन के कारण सर्राफा बाजार बंद हैं। इस वजह से भले ही आम आदमी सोने की खरीददारी नहीं कर रहा, इसके बावजूद गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। देश के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का भाव लेकर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 28 अप्रैल 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।

28 अप्रैल 2020 को इस भाव पर बिका सोना-चांदी

धातु शुद्धता 28 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) 27 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 46195 46336 -141
Gold 995 46010 46150 -140
Gold 916 42315 42444 -129
Gold 750 34646 34752 -106
Gold 585 27024 27107 -83
Silver 999 41650 रुपये प्रति किलोग्राम 42050 रुपये प्रति किलोग्राम -400 रुपये प्रति किलोग्राम

 

— IBJA #StayHomeStaySafe (@IBJA1919) April 28, 2020

 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

— IBJA #StayHomeStaySafe (@IBJA1919) April 28, 2020

 

वायदा बाजार में मुनाफा वसूली से फीकी पड़ी सोने की चमक

सोना वायदा मंगलवार को 338 रुपये गिरकर  45,853 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। कमजोर हाजिर मांग और मुनाफा वसूली  के चलते मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलिवरी के लिए सोना वायदा का भाव 0.73 फीसद गिर गया। 45,853 रुपये प्रति 10 ग्राम रेट से डिलिवरी के लिए सोना वायदा 15,434  लॉट के लिए कारोबार हुआ।  वहीं अगस्त डिलिवरी के लिए सोने के भाव में 353 रुपये की कमजोरी देखी गई।  46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से 4366 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.53 प्रतिशत गिरकर 1,714.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है।

बता दें भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या मंगलवार (28 अप्रैल) को बढ़कर 29,974 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 937 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 22,010 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1594 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 51 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 684 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 7027 (1 माइग्रेटेड) पर पहुंच गई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें