Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़big fall in Gold price silver rate fell sharply by rs 2863 pr kg

सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव में भारी गिरावट, जानें आज का ताजा रेट

Gold Price Today 19th August 2020: सोने-चांदी की कीमतों में बुधवार को गिरावट देखने को मिल रही है। सर्राफा बाजार में सोना जहां 421 रुपये सस्ता हुआ है वहीं चांदी के भाव में भारी गिरावट आई है। बुधवार को...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 Aug 2020 06:29 PM
share Share

Gold Price Today 19th August 2020: सोने-चांदी की कीमतों में बुधवार को गिरावट देखने को मिल रही है। सर्राफा बाजार में सोना जहां 421 रुपये सस्ता हुआ है वहीं चांदी के भाव में भारी गिरावट आई है। बुधवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने का हाजिर भाव 53424 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। बाद में यह 421 रुपये प्रति 10 ग्राम के नुकसान के साथ 53994 रुपये पर बंद हुई। आज चांदी 2863 रुपये गिरकर 67135 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खुली और 2926 रुपये सस्ती होकर 67072 के स्तर पर बंद हुई।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 640 रुपया सस्ता, चांदी 3,112 रुपये टूटी

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 640 रुपये की गिरावट के साथ 54,269 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,909 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी को बिकवाली दबाव का सामना करना पड़ा और इसकी कीमत भी 3,112 रुपये की गिरावट के साथ 69,450 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 72,562 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 19 अगस्त 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

19 अगस्त का फाइनल रेट

धातु 19 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) 18 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 53394 53815 -421 Gold 995 (23 कैरेट) 53180 53600 -420 Gold 916 (22 कैरेट) 48909 49295 -386 Gold 750 (18 कैरेट) 40046 40361 -315 Gold 585 ( 14 कैरेट) 31235 31482 -247 Silver 999 67072 Rs/Kg 69998 Rg/Kg -2926 Rs/Kg

गिरावट की वजह

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) के बैठक के ब्यौरे के जारी होने के पहले बुधवार को डॉलर सूचकांक में सुधार देखने को मिला जिससे सोने का आरंभिक लाभ कुछ कम हो गया। वैश्विक बाजार में सोने का भाव कमजेारी के रुख के साथ 1,988 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव अपरिवर्तित रुख के साथ 27.43 डॉलर प्रति औंस था। अमेरिकी डॉलर में आई मज़बूती के चलते विदेशी बाजार में सोना सस्ता हो गया है। बुधवार को सोने की कीमतें 2000 डॉलर प्रति औंस के नीचे आ गई है।

इसके चलते भारतीय बाजारों में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतें गिर गईं। वायदा बाजार में बुधवार को सोना 0.67 फीसद की गिरावट के साथ 53,210 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। बता दें मंगलवार को सोने के भाव में जबरदस्त तेजी आई थी। देश भर के सर्राफा बाजार में सोमवार की तुलना में 10 ग्राम सोने का हाजिर भाव 941 रुपये बढ़कर 53,815 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, एक किलो चांदी का हाजिर भाव 1,964 रुपये की तेजी के साथ 69,998 पर बंद हुआ था। 

सुबह का रेट

धातु 19 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) 18 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 53424 53815 -391 Gold 995 (23 कैरेट) 53210 53600 -390 Gold 916 (22 कैरेट) 48936 49295 -359 Gold 750 (18 कैरेट) 40068 40361 -293 Gold 585 ( 14 कैरेट) 31253 31482 -229 Silver 999 67135 Rs/Kg 69998 Rs/Kg -2863 Rs/Kg

सोना वायदा कीमतों में भी गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 361 रुपये यानी 0.67 फीसद की गिरावट के साथ 53,210 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 15,644 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

सोना के दिसंबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 339 रुपये यानी 0.63 फीसद की गिरावट के साथ 53,430 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 2,461 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.78 फीसद का नुकसान दर्शाता 1,997.30 डॉलर प्रति औंस रह गया।

एमसीएक्स पर भी चांदी कमजोर

वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 1,540 रुपये की गिरावट के साथ 67,965 रुपये प्रति किग्रा रह गई।  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,540 रुपये अथवा 2.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,965 रुपये प्रति किग्रा रह गयी जिसमें 10,182 लॉट के लिए कारोबार हुआ।  वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 2.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.67 डॉलर प्रति औंस रह गई।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें