Gold-Silver Price Today : सोना 1215 रुपये हुआ सस्ता, चांदी 1280 रुपये टूटी, जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट
Gold-Silver Price Today 17th April 2020: शुक्रवार को सोने-चांदी के रेट में भारी गिरावट देखने को मिली। सोना अपने नए शिखर से 215 रुपये लुढ़क कर 45713 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। आज यानी 17...
Gold-Silver Price Today 17th April 2020: शुक्रवार को सोने-चांदी के रेट में भारी गिरावट देखने को मिली। सोना अपने नए शिखर से 215 रुपये लुढ़क कर 45713 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। आज यानी 17 अप्रैल 2020 को गोल्ड 999 ऑल टाइम रिकॉर्ड से फिसल गया । बता दें पिछले चार कारोबारी दिनों में सोना रोज नया इतिहास बना रहा था। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 17 अप्रैल 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।
धातु | शुद्धता | 17 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) | 16 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) | रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम) |
Gold | 999 | 45713 | 46928 | -1215 |
Gold | 995 | 45530 | 46740 | -1210 |
Gold | 916 | 41873 | 42986 | -1113 |
Gold | 750 | 34285 | 35196 | -911 |
Gold | 585 | 26742 | 27453 | -711 |
Silver | 999 | 42270 (रुपये/किलो ग्राम) | 43550 (रुपये/किलो ग्राम) | -1280 (रुपये/किलो ग्राम) |
यह भी पढ़ें: Reverse Repo Rate Cut: क्या है रिवर्स रेपो रेट और इसमें कटौती का आम आदमी पर कैसे पड़ता है असर?
वहीं चांदी भी 1280 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती होकर 42270 रुपये पर आ गई है। बता दें एसोसिएशन दिन में दो बार सोन-चांदी का रेट अपडेट करता है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है और लॉकडाउन में भी कुछ फर्मों को कारोबार करने की मंजूरी मिली हुई है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।
#Gold and #Silver Closing #Rates for 17/04/2020#IBJA pic.twitter.com/WEqDZexcty
— IBJA #StayHomeStaySafe (@IBJA1919) April 17, 2020
बता दें कोरोना महामारी को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन अब 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। दिल्ली समेत पूरे देश के सर्राफा बाजार बंद हैं। अब लॉकडाउन में आम आदमी को छोड़ दीजिए तो बाकी केंद्रीय बैंक, फंड मैनेजर्स, स्वतंत्र निवेशक आदि ये सभी लोग पूरी दुनिया में अलग अलग एक्सचेंज पर सोने की खरीदारी कर रहे हैं । सोने के भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी रिकॉर्ड उंचाई पर हैं । इसी वजह से भारत में कई दिनों से सोने में तेजी देखने को मिल रही थी ।
#Gold and #Silver Opening #Rates for 17/04/2020#IBJA pic.twitter.com/DIt2bLqMTd
— IBJA #StayHomeStaySafe (@IBJA1919) April 17, 2020
कमजोर मांग के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट
वैश्विक स्तर पर कमजोरी के रुख के बाद कारोबारियों ने अपने जमा सौदों की कटान की जिससे शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 3.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,766 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलिवरी के लिए सोना वायदा का भाव 1,492 रुपये या 3.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,766 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 17,032 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी तरह अगस्त डिलिवरी के लिए सोने का भाव 1,519 रुपये या 3.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,930 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 2,233 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर हाजिर मांग के अनुरूप सोना वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.74 प्रतिशत घटकर 1,718.90 डॉलर प्रति औंस रह गया।
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
विदेशी बाजारों से कमजोरी का संकेत लेते हुए हाजिर कारोबारियों ने अपने सौदे घटाये जिससे शुक्रवार को चांदी का वायदा भाव 1,343 रुपये गिरकर 42,912 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई डिलिवरी के लिए चांदी का भाव 1,343 रुपये यानी 3.03 प्रतिशत गिरकर 42,912 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 3,346 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार जुलाई डिलिवरी के लिए चांदी 1,241 रुपये यानी 2.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43,550 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 1,237 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15.54 डॉलर प्रति औंस रह गयी। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण मुख्यत: यहां चांदी कीमतों पर दबाव रहा।
24 घंटे में कोरोना के 1076 नए मामले
वहीं भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या शुक्रवार (17 अप्रैल) को बढ़कर 13,835 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 452 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 11,616 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1076 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 32 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है और 252 लोग स्वस्थ हुए हैं। और अब तक कुल 1767 (1 माइग्रेटेड) मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।