Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Big fall in American stock markets Amazon fell 4 percent signs are not good for Sensex Nifty today

अमेरिकी शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट, अमेजन 4 फीसद टूटा, सेंसेक्स-निफ्टी के लिए आज अच्छे नहीं हैं संकेत

Share Market News Updates: भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट की प्रबल आशंका है। अमेरिकी बाजार के लिए मंगल अमंगल रहा। आज गिफ्ट निफ्टी निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद 19,666 के मुकाबले 19,620 पर था।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 07:45 AM
share Share
Follow Us on

अमेरिकी शेयर बाजारों में मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। वॉल स्ट्रीट के प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोन्स, एसएंडपी और नैस्डैक में 1.14 फीसद से 1.57 फीसद तक की गिरावट रही। डाऊ जोंन्स 1.14 फीसद या 388 अंक टूटकर 33618 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी भी 1.47 फीसद या 63 अंकों की गिरावट के साथ 4273 के स्तर पर आ गया, जबकि नैस्डैक में 1.57 फीसद या 207 अंकों की बड़ी गिरावट देखी गई। यह 13063 के स्तर पर बंद हुआ। अगर इसका असर आज भारतीय शेयर बाजार पर पड़ा तो बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है।

दिग्गज कंपनियों के शेयर टूटे: Apple के शेयर की कीमत में 2.3 फीसद की गिरावट आई और Microsoft के शेयर में 1.7 फीसद की गिरावट आई। फेडरल ट्रेड कमिशन और 17 राज्य अटॉर्नी जनरल द्वारा इसके खिलाफ अविश्वास मुकदमा दायर करने के बाद अमेजन के शेयर की कीमत 4 फीसद गिर गई।

क्यों आई गिरावट

बता दें ब्याज दरों के लंबे समय तक ऊंचे बने रहने और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव को लेकर चिंताओं के बीच अमेरिकी ट्रेजरी की यील्ड कई वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई और अमेरिकी डॉलर 10 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अपनी हालिया बैठकों में, यूएस फेड, यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) और बैंक ऑफ इंग्लैंड (बीओई) सहित दुनिया के प्रमुख केंद्रीय बैंकों ने संकेत दिया है कि ब्याज दरें लंबी अवधि तक ऊंची रहेंगी। इन सबका असर भी बाजार पर पड़ा।

सेंसेक्स-निफ्टी के लिए अच्छे नहीं हैं संकेत

एशियाई बाजार का हाल: ऊंची ब्याज दरों की लंबी अवधि की चिंताओं के बीच वॉल स्ट्रीट पर रात भर की गिरावट के बाद बुधवार को एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार हुआ। निवेशक आज आने वाले चीन के औद्योगिक आंकड़ों और ऑस्ट्रेलिया के अगस्त मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। जापान के निक्केई 225 में 0.71 फीसद और टॉपिक्स में 0.63 फीसद की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.12 फीसद की गिरावट आई, जबकि कोस्डैक सपाट रहा। हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक वायदा 17,477 पर है, जबकि एचएसआई 17,466.9 पर बंद हुआ। इस बीच, गिफ्ट निफ्टी निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद 19,666 के मुकाबले 19,620 पर कारोबार कर रहा था, जो भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

शेयर बाजारों में भी गिरावट 

दूसर ओर घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट आई और बीएसई सेंसेक्स 78 अंक के नुकसान में रहा। एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रुख तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी जारी रहने के बीच आईटी और बैंक शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स 78.22 अंक की गिरावट के साथ 65,945.47 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 158.06 अंक लुढ़क गया था। सेंसेक्स के 14 शेयर नुकसान में जबकि 16 लाभ में रहे। निफ्टी भी 9.85 अंक की गिरावट के साथ 19,664.70 अंक पर बंद हुआ।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें