सोने-चांदी के हाजिर भाव में बदलाव, जानें आज का ताजा रेट
Gold Price Today 17th August 2020: सोने के भाव में तेजी पर आज फिर ब्रेक लग गया है। जबकि चांदी के तेवर अभी गरम हैं। सोमवार को देश भर के सर्राफा बाजार में शुक्रवार के मुकाबले सोना सस्ता हुआ...
Gold Price Today 17th August 2020: सोने के भाव में तेजी पर आज फिर ब्रेक लग गया है। जबकि चांदी के तेवर अभी गरम हैं। सोमवार को देश भर के सर्राफा बाजार में शुक्रवार के मुकाबले सोना सस्ता हुआ है। सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव आज 106 रुपये गिरकर 52768 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला बाद में बिना किसी बदलाव के 52874 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं चांदी का हाजिर भाव 391 रुपये प्रति किलो ऊपर 68159 रुपये पर खुला, लेकिन अंत में 68034 पर बंद हुआ।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 340 रुपये चमका, चांदी 1,306 रुपये मजबूत
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख के बीच सोमवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 340 रुपये की बढ़त के साथ 53,611 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,271 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी भी 1,306 रुपये की बढ़त के साथ 69,820 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 68,514 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 340 रुपये चढ़ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों के रुख के अनुरूप यहां भी सोने की चमक बढ़ गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,954 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं चांदी भी मामूली बढ़त के साथ 26.81 डॉलर प्रति औंस रही। पटेल ने कहा कि वैश्विक आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंता से सोने की कीमतों में तेजी आई। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस बाजार अनुसंधान) नवनीत दमादनी ने कहा कि कोराना वायर संकट, वैश्विक अर्थव्यस्था के हालात और चीनी-अमेरिका व्यापारित रिश्तों में लगतार तनाव के बीच वैश्विक जिंस बाजार में सोना आने वाले दिनों में 1930-1965 डालर प्रति औंस रह सकता है। घरेलू बाजार में भाव 52000-52750 रुपये प्रति दस ग्राम के इर्द गिर्द रहने की संभावना है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 17 अगस्त 2020 की सुबह देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...
धातु | 17 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) | 14 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) | रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम) |
यह भी पढ़ें: सोने-चांदी की तेजी पर कोरोना वैक्सीन ने लगाया ब्रेक
डेढ़ साल तक ऊंचे स्तर पर बना रहेगा
ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी ट्रेड फेडरेशन के पूर्व चेयरमैन बच्छराज बमाल्वा ने कहा, वैश्विक अनिश्चितता की वजह से सोना चढ़ रहा है। हालांकि, सोने की भौतिक मांग कम है, इसके बावजूद जोखिम के बीच निवेशकों को अपनी बचत तथा निवेश के लिए पीली धातु में सबसे बेहतर विकल्प दिख रहा है। रूस ने कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने का दावा किया है, लेकिन अभी इसको लेकर दुनिया बहुत निश्चिंत नहीं हैं।
सोने में 10 से 15 प्रतिशत तक का आ सकता है उछाल
गोयल मानते हैं कि दिवाली के आस-पास सोने में 10 से 15 प्रतिशत तक का उछाल आ सकता है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के एसोसिएट निदेशक एवं प्रमुख (जिंस एवं मुद्रा) किशोर नार्ने कहते हैं कि सोने की कीमतों में तेजी की प्रमुख वजह कोविड-19 के चलते अर्थव्यवस्थाओं में आई सुस्ती तथा ब्याज दरों का करीब शून्य के स्तर पर होना है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में व्यापार युद्ध और वैश्विक अर्थव्यवस्था में गिरावट की आशंका के बीच सोना आकर्षक परिसपंत्ति है। उन्होंने कहा कि अगले 12 से 15 महीने में सोना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करीब 2,450 डॉलर प्रति औंस पर होगा।
यह भी पढ़ें: सोना 67,000 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर को छू सकता है, वरदान साबित हो रहा है Gold में निवेश
घरेलू बाजार में सोना 67,000 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर को छू सकता है। विश्व स्वर्ण परिषद की रिपोर्ट के अनुसार, चालू साल की दूसरी तिमाही में वैश्विक स्तर पर सोने की हाजिर मांग सालाना आधार पर 11 प्रतिशत घटकर 1,015.7 टन रही है। पहली छमाही में सोने की हाजिर मांग छह प्रतिशत घटकर 2,076 टन पर आ गई। लेकिन कोविड-19 की वजह से पहली छमाही में गोल्ड ईटीएफ में रिकॉर्ड 734 टन का निवेश हुआ है। जिसकी वजह से सोना चढ़ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार पहली छमाही में डॉलर मूल्य में सोना 17 प्रतिशत चढ़ चुका है।
कब होगा सस्ता
हालांकि, वह मानते हैं कि वैक्सीन को लेकर जैसे-जैसे सकारात्मक खबरें आएंगी, अन्य परिसंपत्तियों में निवेश बढ़ेगा ओर सोना स्थिर होगा। दिल्ली बुलियन एंड ज्वेलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल गोयल का मानना है कि कम एक साल तक सोना उच्चस्तर पर रही रहेगा। वह कहते हैं कि संकट के इस समय सोना निवेशकों के लिए वरदान है। वहीं केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर केडिया कहते हैं कि सोने के दाम तभी गिरेंगे जब मार्केट में कोई कोरोना की वैक्सीन आ जाए और वह सफल भी हो। इसके अलावा भारत और चीन सोना नहीं खरीदते हैं तो दाम कुछ कम हो सकते हैं। फिर भी सोना 44000 से नीचे नहीं जाएगा।
इनपुट: एजेंसी
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।