सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव, आज ₹509 सस्ता हुआ Gold, चांदी ₹996 टूटी
Gold Price Latest: अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से 2392 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है। बता दें 5 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था।
Gold-Silver Price Today 14 June 2023: सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। आज सोना मंगलवार के बंद भाव 59856 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 509 रुपये सस्ता होकर 59347 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। आज चांदी में 996 रुपये की गिरावट आई है। आज चांदी 72173 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली।
अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से 2392 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है। बता दें 5 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, चांदी इस दिन 77280 रुपये प्रति किलो थी। इस दिन के रेट से चांदी करीब 5000 रुपये किलो सस्ती मिल रही है।
आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक आज 22 कैरेट सोने का भाव 54362 रुपये और 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 59616 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। जबकि, अब 14 कैरेट सोना 34718 रुपये और 18 कैरेट सोने का भाव 44510 रुपये पर पहुंच गया है। सोने-चांदी के ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है।
धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट) 59347 1780.41 61,127.41 67,240.15
Gold 995 (23 कैरेट) 59109 1773.27 60,882.27 66,970.50
Gold 916 (22 कैरेट) 54362 1630.86 55,992.86 61,592.15
Gold 750 (18 कैरेट) 44510 1335.3 45,845.30 50,429.83
Gold 585 ( 14 कैरेट) 34718 1041.54 35,759.54 39,335.49
Silver 999 72173 2165.19 74,338.19 81,772.01
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।