Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Big change in the rate of gold and silver the price of gold came close to rs 60000

सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव, ₹60000 के करीब आ गया Gold का भाव

Gold Price 25 May: अब गोल्ड की कीमत अपने ऑल टाइम हाई से 1511 रुपये सस्ती है। बता दें 6 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 May 2023 06:58 AM
share Share
पर्सनल लोन

Gold Price Today 25 May 2023: सोने-चांदी के रेट में आज बड़ी गिरावट नजर आ रही है। सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट सोना 60000 के करीब आ गया है। जबकि, चांदी भी सस्ती होकर 70000 के करीब है। गुरुवार यानी आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना बुधवार के मुकाबले 452 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 60228 रुपये के रेट से खुला। वहीं, चांदी 817 रुपये सस्ती होकर होकर 70312 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। 

सर्राफा बाजारों में अब गोल्ड की कीमत अपने ऑल टाइम हाई से 1511 रुपये सस्ती है। बता दें 6 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था। सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। 

14 से 24 कैरेट तक के गोल्ड के आज के रेट

अब 14 कैरेट सोना 265 रुपये सस्ता होकर 35233 रुपये और 18 कैरेट सोने का भाव 339 रुपये टूटकर 45171 रुपये पर आ गया है। आईबीजेए के मुताबिक आज 22 कैरेट सोने की कीमत 414 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ती होकर 55169 रुपये और 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 450 रुपये गिरकर 59987 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।


धातु    लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम    3 फीसद जीएसटी    बाजार भाव    ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट

Gold 999 (24 कैरेट)    60228    1806.84    62,034.84    68,238.32
Gold 995 (23 कैरेट)    59987    1799.61    61,786.61    67,965.27
Gold 916 (22 कैरेट)    55169    1655.07    56,824.07    62,506.48
Gold 750 (18 कैरेट)    45171    1355.13    46,526.13    51,178.74
Gold 585 ( 14 कैरेट)    35233    1056.99    36,289.99    39,918.99
Silver 999    70312   (Rs/Kg)  2109.36    72,421.36    79,663.50

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें