सोना-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव, ₹1162 सस्ती हुई चांदी, देखें 24 कैरेट गोल्ड के भाव
Gold Price 4 Sep 2023: आज 24 कैरेट गोल्ड का रेट 59538 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 23 कैरेट सोना 59300, जबकि 22 कैरेट का दाम 54537 और 18 कैरेट का 44654 रुपये है। चांदी 73676 रुपये किलो है।
Gold-Silver Price Today 4 September 2023: सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के हाजिर भाव में बड़ा बदलाव नजर आ रहा है। सोना जहां शुक्रवार के बंद भाव 59489 रुपये से महज 49 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है, वहीं चांदी के भाव में 1162 रुपये प्रति किलो की बड़ी गिरावट आई है। दूसरी अेर अगर आप 18 कैरेट सोना लेने जा रहे हैं तो आज आपको यह बिना जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के 44654 रुपये में 10 ग्राम मिलेगा। बाकी 14 से 24 कैरेट गोल्ड के भाव भी आपको आगे बताए गए हैं।
आईबीजेए पर ताजा खुले रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट सोना 59538 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुल। जबकि, एक किलो सिल्वर का भाव 74838 रुपये से घटकर 73676 रुपये पर आ गया है। बता दें आज के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो।
ऑल टाइम हाई से केवल 1439 रुपये सस्ता रह गया सोना
अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से केवल 1439 रुपये प्रति 10 ग्राम ही सस्ता मिल रहा है। बता दें 5 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, चांदी इस दिन 77280 रुपये प्रति किलो थी। इस दिन के रेट से चांदी करीब 4000 रुपये किलो सस्ती मिल रही है।
धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट) 59538 1786.14 61,324.14 67,456.55
Gold 995 (23 कैरेट) 59300 1779 61,079.00 67,186.90
Gold 916 (22 कैरेट) 54537 1636.11 56,173.11 61,790.42
Gold 750 (18 कैरेट) 44654 1339.62 45,993.62 50,592.98
Gold 585 ( 14 कैरेट) 34830 1044.9 35,874.90 39,462.39
Silver 999 73676 2210.28 75,886.28 83,474.91
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।