Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Big change in gold silver prices today latest rate of July 15

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, जानें 15 जुलाई का ताजा भाव

Gold Price Today 15th July 2020: एक दिन की राहत के बाद आज सोने-चांदी की कीमतें एक बार फिर बढ़ गई हैं। बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 244 रुपये की तेजी के साथ 50,230 रुपये प्रति 10 ग्राम...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 July 2020 07:57 AM
share Share
Follow Us on

Gold Price Today 15th July 2020: एक दिन की राहत के बाद आज सोने-चांदी की कीमतें एक बार फिर बढ़ गई हैं। बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 244 रुपये की तेजी के साथ 50,230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ तो वहीं देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव 133 रुपये महंगा होकर 49250 रुपये पर। इस पर जीएसटी नहीं लगी है। वहीं चांदी में 840 रुपये प्रति किलोग्राम की उछाल देखी जा रही है। इस उछाल के बाद अब चांदी 52195 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 15 जुलाई 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे...

बुधवार का फाइनल रेट

धातु 15 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 14 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 49250 49117 133 Gold 995 (23 कैरेट) 49053 48920 133 Gold 916 (22 कैरेट) 45113 44991 122 Gold 750 (18 कैरेट) 36938 36838 100 Gold 585 ( 14 कैरेट) 28811 28733 78 Silver 999 52195 Rs/Kg 51355 Rs/Kg 840 Rs/Kg

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50,230 रुपये प्रति 10 ग्राम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की वैश्विक कीमतों में तेजी के बाद बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 244 रुपये की तेजी के साथ 50,230 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।  मंगलवार को सोना 49,986 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी को भी लिवाली का समर्थन मिला और इसकी कीमत 673 रुपये की तेजी दर्शाती 54,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। मंगलवार को इसका बंद भाव 53,527 रुपये था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ दर्शाता 1,813 डॉलर प्रति औंस और चांदी लाभ के साथ 19.35 डॉलर प्रति औंस हो गया।  एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''अमेरिका और चीन के बिगड़ते रिश्तों के कारण मंगलवार से सोने में लिवाली गतिविधियां देखी जा रही हैं। वायरस के बढ़ते मामलों के कारण भी सोने की कीमतों में आई तेजी को समर्थन मिला।

बुधवार सुबह का रेट

धातु 15 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 14 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 49373 49117 256 Gold 995 (23 कैरेट) 49175 48920 255 Gold 916 (22 कैरेट) 45226 44991 235 Gold 750 (18 कैरेट) 37030 36838 192 Gold 585 ( 14 कैरेट) 28883 28733 150 Silver 999 52301 Rs/Kg 51355 946

कोविड-19 की वजह से दूसरी छमाही में सोने की उपभोक्ता मांग कमजोर रहेगी

कोविड-19 संकट की वजह से 2020 की दूसरी छमाही में सोने की उपभोक्ता मांग कमजोर रहेगी। विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है।  रिपोर्ट में कहा गया है कि इस महामारी की वजह से कारोबार और आमदनी पर बुरा असर पड़ा है, जिससे सोने की मांग प्रभावित होगी।  हालांकि, इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि अर्थव्यवस्था को समर्थन के लिए घोषित वित्तीय पैकेज और मानूसन अच्छा रहने पर कोविड-19 के नकारात्मक प्रभाव का असर कुछ कम हो सकता है। 

डब्ल्यूजीसी की रिपोर्ट ''सोना मध्यावधि परिदृश्य 2020: सुधार के रास्ते और प्रदर्शन रिपोर्ट में कहा गया है, ''आर्थिक गतिविधियां सीमित रहने, बेरोजगारी बढ़ने की चिंता और आय में गिरावट से दूसरी छमाही में सोने की उपभोक्ता मांग कमजोर रहेगी। हालांकि, सरकार की ओर से अतिरिक्त आर्थिक पैकेज और मानसून बेहतर रहने से इसका नकारात्मक प्रभाव कुछ सिमट सकता है। 

कमजोर हाजिर मांग के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में बुधवार को सोना 0.04 प्रतिशत की हानि के साथ 49,237 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 22 रुपये यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,237 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 9,352 लॉट के लिये कारोबार हुआ।सोना के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत नौ रुपये यानी 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,409 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 10,666 लॉट के लिये कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,813.50 डॉलर प्रति औंस हो गया।

इनपुट: एजेंसी

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें