Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़big change in Gold silver prices today 20 april 2020

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव, जानें आज का रेट

Gold-Silver Price Today 20th April 2020: सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में सुबह मामूली गिरावट देखने को मिली, लेकिन बाद में रेट में करेक्शन की वजह से दोनों पीली धातुओं के रेट में थोड़ा उछाल...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 20 April 2020 05:58 PM
share Share
Follow Us on

Gold-Silver Price Today 20th April 2020: सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में सुबह मामूली गिरावट देखने को मिली, लेकिन बाद में रेट में करेक्शन की वजह से दोनों पीली धातुओं के रेट में थोड़ा उछाल देखने को मिला। शुक्रवार के मुकाबले 999 शुद्धता वाला सोना 45793 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। आज यानी 20 अप्रैल 2020 को गोल्ड 80 रुपये महंगा बिका, जबकि चांदी की कीमत में  केवल 10 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल देखने को मिला। सिल्वर 10 रुपये प्रति किलोग्राम मजबूत होकर अब 42280 के स्तर पर है। बता दें लॉकडाउन के दौरान सोने के रेट ने चार नए रिकॉर्ड कायम किए। वह भी तब, जब दिल्ली समेत पूरे देश के सर्राफा बाजार बंद हैं। 25 मार्च से 17 अप्रैल तक लॉकडाउन में सोना 2289 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ चुका है तो वहीं प्रति किलोग्राम चांदी के रेट में 1370 रुपये का उछाल आ चुका है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 20 अप्रैल 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।

धातु शुद्धता 20 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) 17 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 45793 45713 80
Gold 995 45610 45530 80
Gold 916 41946 41873 73
Gold 750 34345 34285 60
Gold 585 26789 26742 47
Silver 999 42280 रुपये प्रति Kg 42270 रुपये प्रति Kg 10 रुपये प्रति Kg

सर्राफा बाजार बंद तो कौन खरीद रहा सोना

लॉकडाउन में भले ही आम आदमी सोने की खरीददारी नहीं कर रहा, लेकिन केंद्रीय बैंक, फंड मैनेजर्स, स्वतंत्र निवेशक आदि ये सभी लोग पूरी दुनिया में अलग अलग एक्सचेंज पर सोने की खरीदारी कर रहे हैं। बता दें आज से मोदी सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड लेकर आई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड की ओर से 999 शुद्धता वाले सोने की पिछले 3 दिन की कीमतों के आधार पर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत तय होती हैं। इस औसत भाव पर सरकार कुछ छूट देकर गोल्ड बांड की कीमत तय करती है। बता दें एसोसिएशन दिन में दो बार सोन-चांदी का रेट अपडेट करता है।  

— IBJA #StayHomeStaySafe (@IBJA1919) April 20, 2020

 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है और लॉकडाउन में भी कुछ फर्मों को कारोबार करने की मंजूरी मिली हुई है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

— IBJA #StayHomeStaySafe (@IBJA1919) April 20, 2020

 

यहां से खरीद सकते हैं गोल्ड बॉन्ड

गोल्ड बॉन्ड को ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसके अलावा इसकी बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), चुनिंदा डाकघरों और एनएसई व बीएसई जैसे स्टॉक एक्सचेंज के जरिए भी होगी।

अक्षय तृतीया पर ऑनलाइन सोना बेचने की तैयारी

आभूषण विक्रेता कंपनी कल्याण ज्वेलर्स ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन (बंद) के चलते अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में इस साल स्वर्ण स्वामित्व प्रमाणपत्रों की ऑनलाइन बिक्री करने की तैयारी की है। कंपनी ने रविवार को इसकी घोषणा की। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि ग्राहक दो ग्राम से ऊपर सोने की खरीद कर सकते हैं। उन्हें अक्षय तृतीया के दिन उनके द्वारा बताये गए प्लेटफार्म के माध्यम से स्वर्ण स्वामित्व प्रमाणपत्र भेज दिया जाएगा।  इस साल अक्षय तृतीया 26 अप्रैल को है। अक्षय तृतीया को सोने की खरीद को शुभ माना जाता है। हालांकि, देश में तीन मई तक लॉकडाउन लागू है।

कंपनी अधिकारियों ने कहा कि यह पहली बार है जब अक्षय तृतीय लॉकडाउन के बीच आया है। ऐसे में ग्राहकों के सवालों से सोशल मीडिया पर हमारे पन्ने भर गए हैं कि वे कैसे सोना खरीद सकते हैं। ग्राहकों की इसी मांग को देखते हुए स्वर्ण प्रमाणपत्र का समाधान निकाला गया है। कंपनी 21 अप्रैल से अपनी वेबसाइट के जरिए स्वर्ण प्रमाणपत्रों की बिक्री शुरू करेगी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें