Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Big change in gold silver prices gold rate crossed 45000 per 10 gm silver jumped by Rs 1890 today 7 april 2020

सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, जून तक 50 हजारी हो सकता है Gold

Gold-Silver Price Today 7 April 2020: कोरोना महामारी को रोकन के लिए लॉकडाउन के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार भले ही बंद है पर बुलियन मार्केट में मंगलावर को सोने की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 April 2020 05:14 PM
share Share
Follow Us on

Gold-Silver Price Today 7 April 2020: कोरोना महामारी को रोकन के लिए लॉकडाउन के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार भले ही बंद है पर बुलियन मार्केट में मंगलावर को सोने की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिला। शुक्रवार के मुकाबले मंगलवार को 10 ग्राम सोना 1185 रुपये चढ़कर  45121 रुपये पर खुला जबकि चांदी भी 1890 रुपये प्रति किलोग्राम उछली। कारोबार के अंत में सोना 944 रुपये और चांदी 1990 रुपये उछलकर बंद हुए।  इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के आज सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।

धातु शुद्धता 7 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) 3 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 44880 43936 944
Gold 995 44700 43760 940
Gold 916 41110 40245 865
Gold 750 33660 32952 708
Gold 585 26255 25703 552
Silver 999 42300 (रुपये/किलो) 40310 (रुपये/किलो) 1990(रुपये/किलो)

 

बता दें भारत सरकार ने 25 मार्च से ही देश भर में 21 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया हुआ है। इस लॉकडाउन के कारण भारत में आवश्यक सामानों व सेवाओं को छोड़कर सभी औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियां बंद पड़ी हुई हैं। लॉकडाउन के चलते देश में सोने का हाजिर बाजार सोमवार को भी बंद रहा।

— IBJA (@IBJA1919) April 7, 2020

 

रिकॉर्ड 45,724 रुपये पर पहुंच सोने का वायदा भाव

वहीं फ्यूचर मार्केट में सोना 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम उछलकर रिकॉर्ड 45,724 रुपये पर पहुंच गया। यह सोने का अबतक का उच्च स्तर है।  MCX पर शुरुआती कारोबार में जून का वायदा भाव 3.5% उछाल के साथ  ₹45,269 पर पहुंच गया था।  वहीं Silver futures भी  5% चढ़कर 43,345 प्रति किलो पर था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने के जून अनुबंध में आरंभिक कारोबार के दौरान सुबह 10.18 बजे पिछले सत्र से 1,515 रुपये यानी 3.47 फीसदी की तेजी के साथ 45,237 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि सोने का भाव जून अनुबंध में सुबह नौ बजे 4,400 रुपये पर खुला और 45,724 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला।

क्या है बुलियन मार्केट

सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं का व्यापार बुलियन मार्केट के जरिए ही होता है। सोने की खरीद दो तरह से की जाती है। आम लोग सर्राफा बाजार से सोने की खरीददारी करते हैं। वहीं कारोबारी लोग वायदा बाजार के जरिए सोने की खरीददारी करते हैं। बुलियन मार्केट वह जगह होती है जहां सोने-चांदी का व्यापार वायदा बाजार (फ्यूचर मार्केट) के जरिए होता है।

सोने में आगे भी तेजी बनी रहेगी

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू बाजार में सोने में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि सोने में आगे भी तेजी बनी रहेगी क्योंकि आर्थिक मंदी की आशंकाओं से महंगी धातुओं के प्रति निवेशकों की दिलचस्पी बनी रहेगी। बता दें विदेशों में गिरावट आने के बावजूद सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से स्थानीय वायदा बाजार में सोने का भाव मंगलवार को 1,212 रुपये बढ़कर 44,934 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।     मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलीवरी सोना 1,212 रुपये या 2.71 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 44,934 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 17,041 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

वहीं  केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि निवेश के सबसे सुरक्षित साधन के रूप में सोने को देखा जाता है लिहाजा सोने में जोरदार तेजी देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट होल्डिंग बीते सप्ताह शुक्रवार को 0.70 फीसदी बढ़कर 9,78.99 टन हो गया जोकि बीते तीन साल का सबसे ऊंचा स्तर है। उन्होंने कहा कि बुलियन में अभी फंडामेंटल्स मजबूत है। 

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी लगी आग

इससे पहले सुबह एमसीएक्स पर चांदी के मई अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 2052 रुपये की तेजी के साथ 43,275 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 42,871 रुपये पर खुला और 43,532 रुपये प्रति किलो तक उछला। उधर, अंतरार्ष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर मंगलवार को सोने का भाव 1,742.20 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि 18 अक्टूबर के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है जब सोने का भाव कॉमेक्स पर सोना 1,749.10 डॉलर प्रति औंस तक उछला था। 

जून तक 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच जाएगा सोना

कॉमेक्स पर सोने के जून अनुबंध में पिछले सत्र से 17.80 डॉलर की तेजी के साथ 1,711.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव 1,742.0 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि बीते साढे़ सात साल के बाद का सबसे उंचा स्तर है। 

कॉमेक्स पर चांदी के मई अनुबंध में पिछले सत्र से 2.56 फीसदी की तेजी के साथ 15.55 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था। बाजार के जानकार बताते हैं कि सोना इस साल 2000 डॉलर प्रति औंस के स्तर को छू सकता है। वहीं, भारतीय वायदा बाजार में जून तक 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार करने की संभावना जताई जा रही है। 

 

 

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें